19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

16 किलो 500 ग्राम डोडा-पोस्त के साथ दो गिरफ्तार

बीकानेर.छत्तरगढ़. पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करते दो युवकों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से १६ किलो ५०० ग्राम डोडा-पोस्त बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया है। एसएचओ संदीप बिश्नोई ने बताया कि विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जिलेभर में मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है।

less than 1 minute read
Google source verification
Two arrested with Doda-Post

Two arrested with Doda-Post


बीकानेर.छत्तरगढ़. पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करते दो युवकों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से १६ किलो ५०० ग्राम डोडा-पोस्त बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया है। एसएचओ संदीप बिश्नोई ने बताया कि विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जिलेभर में मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है।

एएसआई शिवरतन, कांस्टेबल रविन्द्र, विकेश व विनोद को साथ लेकर सोमवार रात को सतासर मार्ग पर नाकाबंदी की गई। रात करीब एक बजे एक बाइक पर दो युवक आए। उन्हें रोककर तलाशी ली तो उनके पास एक थैले में डोडा-पोस्त का चूरा था। इस पर पुलिस ने बाइक सवार फाजिल्का के घंटियावाली शरणजीतसिंह पुत्र गुरमीतसिंह एवं डंडेवाली निवासी लखविन्दर सिंह पुत्र हरबंशसिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बाइक व डोडा-पोस्त जब्त कर लिया।

आज आधे दिन बंद रहेगी अनाज मण्डी
बीकानेर. बीकानेर की मुख्य अनाज मण्डी में बुधवार को बोली व्यवस्था आधे दिन बंद रहेगी। कच्ची आढ़त व्यापार संघ के अध्यक्ष जगदीश पेड़ीवाल को मातृ शोक होने के कारण यह निर्णय लिया गया। संरक्षक मोती लाल सेठिया ने बताया कि बोली दोपहर एक बजे बाद पुन: शुरू होगी।


बड़ी खबरें

View All

बीकानेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग