scriptखेलकूद प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने दिखाया दम | Two-day sports competition start | Patrika News

खेलकूद प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने दिखाया दम

locationबीकानेरPublished: Nov 21, 2019 07:43:49 pm

Submitted by:

Jaibhagwan Upadhyay

bikaner news-डॉ. भीमराव आंबेडकर छात्रावास में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों ने दमखम दिखाया। प्रतियोगिता में श्रीडूंगरगढ़ व लूणकरनसर छात्रावास के विद्यार्थियों ने भाग लिया।

Two-day sports competition start

खेलकूद प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने दिखाया दम

लूणकरनसर. डॉ. भीमराव आंबेडकर छात्रावास में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों ने दमखम दिखाया। प्रतियोगिता में श्रीडूंगरगढ़ व लूणकरनसर छात्रावास के विद्यार्थियों ने भाग लिया। छात्रावास अधीक्षक अमृतलाल गोदारा ने बताया कि 17 आयु वर्ग में 100 मीटर दौड़ में गुलाबचंद व 200 मीटर दौड़ में लूणकरनसर का रणजीत रहा। 19 आयु वर्ग में 100 मीटर दौड़ में धर्मपाल तथा 200 मीटर दौड़ में धर्मपाल प्रथम रहा।
वहीं 14 आयु वर्ग में 100 मीटर दौड़ में भागीरथ प्रथम रहा। ऊंचीकूद खेल में १९ आयु वर्ग में पवन प्रथम तथा १७ आयु वर्ग में अशोक प्रथम रहा। लम्बीकूद में १७ आयु वर्ग में अशोक प्रथम व १९ आयु वर्ग में सुभाष प्रथम रहा। कब्बडी व खो-खो में लूणकरनसर की टीम विजेता रही तथा वॉलीबाल में श्रीडूंगरगढ़ की टीम जीती। गोला फेंक में १७ आयु वर्ग में श्रीडूंगरगढ़ का बीरबल विजेता रहा।
उद्घाटन मैच में छत्तरगढ़ की टीम विजयी

छत्तरगढ़. यहां डॉ. भीमराव आंबेडकर समाज कल्याण छात्रावास में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता शुभारंभ गुरुवार को सरकारी स्कूल प्रधानाचार्य सुनील कुमार मीणा ने किया। पहले दिन दस मुकाबले हुए। उद्घाटन मैच में छत्तरगढ़ की टीम विजयी रही। छात्रावास अधीक्षक सालूराम बारुपाल ने बताया कि इस दौरान कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, ऊंची कूद, लंबी कूद, गोला फेंक, दौड, भाषण, निबंध, कविता आदि प्रतियोगिताएं होगी। इस अवसर पर शारीरिक शिक्षक सरोज, विजयपाल, सुभाषचंद्र, रवींद्र कुमार, विकास कुमार, मनमोहन सिंह, ओमप्रकाश आदि ने सहयोग दिया।

ट्रेंडिंग वीडियो