
बीकानेर . बीछवाल स्थित केन्द्रीय कारागार से पैरोल पर गए दो बंदी वापस नहीं आए। जेल प्रशासन ने दोनों के खिलाफ बीछवाल पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। एक महीने के भीतर सात बंदियों के पैरोल से वापस नहीं लौटने और दो के खुली जेल से फरार होने के मामले सामने आ चुके हैं।
पुलिस के अनुसार लूट और हत्या के मामले में सजायाफ्ता बंदी झुंझनू निवासी विजय कुमार पुत्र बच्चन सिंह नायक तथा हरियाणा निवासी मुश्ताक उर्फ आरिफ पुत्र मजीद खां को कोर्ट के आदेश पर पैरोल पर छोड़ा गया। पैरोल अवधि समाप्त होने के बाद दोनों जेल नहीं लौटे। केन्द्रीय कारागार के प्रहरी बनवारी लाल की रिपोर्ट पर दोनों के खिलाफ फरारी का मुकदमा दर्ज किया गया है।
पिछले महीने पांच बीछवाल थाने में जेल प्रशासन की ओर से १६ जनवरी को बंदी अल्लाऊदीन, रेणु उर्फ राजवीर सिंह, सुनील सिंह, शंकरसिंह एवं तेजपालसिंह के खिलाफ पैरोल से फरार होने का मामला दर्ज कराया गया। इनमें कोई-डेढ़ तो कोई दो साल से फरार चल रहे है।
पुलिस के लिए सिरदर्द
सूत्रों के अनुसार पुलिस के लिए पैरोल पर जाने वाले अपराधी सिरदर्द बन रहे हैं। पैरोल पर जाने वाले कई अपराधी वापस नहीं आते हैं। जेल प्रशासन थाने में मामला दर्ज कराकर इतिश्री कर लेती है लेकिन, उन्हें पकडऩे में पुलिस के पसीने छूट रहे हैं। इसके साथ ही खुली जेल से भी बंदियों के फरार होने के मामले सामने आते रहते है।
एफडीआर के कागजात चोरी कर रुपए हड़पने का आरोप
बीकानेर. कोटगेट थाने में कूटरचित हस्ताक्षर कर मृतक महिला की एफडीआर के रुपए ऐंठने का मामला दर्ज कराया गया है। यह मामला गोपेश्वर बस्ती स्थित कोलासर हाउस निवासी निशीचंद उपाध्याय ने दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया कि छींपों का मोहल्ला निवासी रमेश पुत्र जानकीप्रसाद उपाध्याय ने दादी रंभादेवी की मृत्यु के बाद चेकबुक व एफडीआर के कागजात चुरा लिए। दादी की मौत के बाद भी आरोपित बैंक से पेंशन उठाता रहा। एफडीआर के रुपए भी हड़प कर लिए। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
Published on:
20 Feb 2018 12:21 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
