30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेकाबू कार पीछे से ट्रक से टकराई, एक की मौत, हादसे में तीन लोग घायल

भारतमाला सड़क पर गुजरात से पंजाब की तरफ एक ट्रक कोयला लेकर जा रहा था। इस दौरान एक तेज गति से चल रही कार के अनियन्त्रित होकर कार ट्रक के पीछे टकरा गई

2 min read
Google source verification

लूणकरनसर के सहजरासर के पास भारतमाला सड़क पर सड़क हादसे में क्षतिग्रस्त कार।

भारतमाला परियोजना के अमृतसर-काण्डला एक्सप्रेस-वे पर हुआ हादसा

लूणकरनसर. यहां भारतमाला परियोजना के अमृतसर-काण्डला एक्सप्रेस-वे पर सोमवार शाम को एक तेज गति से चल रही बेकाबू कार एक आगे चल रहे एक ट्रक के पीछे से टकरा गई। हादसे में कार में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा हादसे में तीन जने गंभीर घायल हो गई।

कालू थानाधिकारी धर्मवीर गोदारा ने बताया कि सोमवार शाम करीब पांच बजे सहजरासर गांव के पास भारतमाला सड़क पर गुजरात से पंजाब की तरफ एक ट्रक कोयला लेकर जा रहा था। इस दौरान एक तेज गति से चल रही कार के अनियन्त्रित होकर कार ट्रक के पीछे टकरा गई। हादसे में रावतसर निवासी श्रवणराम (30) पुत्र हड़मानराम की मौत हो गई। हादसे में मृतक श्रवणराम की पत्नी सीमा (28) व पुत्र कार्तिक (10) तथा चचेरा भाई मुकेश (17) घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने के बाद कालू पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। दुर्घटना में घायल हुए लोगों को मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने निजी वाहन से बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेन्टर में भर्ती करवाया गया। पुलिस के अनुसार हादसे में भिड़न्त इतनी तेज थी, कि कार के आगे का हिस्सा चकनाचूर हो गया। पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में लिया है। लेकिन अभी तक दुर्घटना को लेकर मामला दर्ज नहीं हुआ है।

गाड़ी रुकवा कर मारपीट व रुपए छीनने का आरोप

श्रीडूंगरगढ़. गाड़ी रुकवा कर मारपीट व रुपए छीनने के आरोप में मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार गांव जाखासर नया निवासी शिवपालसिंह पुत्र भागीरथ सिंह ने दी रिपोर्ट में बताया कि 13 जुलाई की रात्रि को वह जाखासर पुराना में पुराराम गोदारा से 50 हजार रुपए लेकर पिकअप से जाखासर नया अपने घर जा रहा था। रात्रि के करीब 1.30 बजे जाखासर नया पहुंचा, तो सामने से एक पिकअप व एक अन्य गाड़ी आई और उसकी पिकअप के आगे लगाकर रोक दी। गाड़ियों में भंवरलाल जाट, प्रकाश जाट, ओंकार जाट, नेतराम नाई निवासी कल्याणसर नया, मनोज जाखड़ निवासी रीड़ी व दो अन्य व्यक्ति सवार थे। आरोपियों ने लाठियां पिकअप पर मारी व उसको गाड़ी से उतार कर लाठियों से मारपीट की। आरोपी उसकी जेब से 50 हजार रुपए व पिकअप छीनकर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।