scriptVegetables Price Down In Bikaner, Know Price Of Potato-Tomato Others | बीकानेर में गिरे सब्जियों के दाम, देखें किस भाव बिक रहा आलू-टमाटर और भिंडी | Patrika News

बीकानेर में गिरे सब्जियों के दाम, देखें किस भाव बिक रहा आलू-टमाटर और भिंडी

locationबीकानेरPublished: May 07, 2023 01:46:23 am

Submitted by:

Brijesh Singh

बंपर आवक होने की वजह से शाम के समय बड़ी मात्रा में सब्जियां बच जाती हैं। इनमें कुछ सब्जियां ऐसी भी हैं, जो शाम के बाद से खराब होनी शुरू हो जाती है। इस वजह से फेंकनी भी पड़ती हैं।

बीकानेर में गिरे सब्जियों के दाम, देखें किस भाव बिक रहा आलू-टमाटर और भिंडी
बीकानेर में गिरे सब्जियों के दाम, देखें किस भाव बिक रहा आलू-टमाटर और भिंडी

बीकानेर. पिछले कुछ समय से मंडियों में सब्जियों की बंपर आवक हो रही है। इसके चलते भावों में 25 से 30 फीसदी तक कमी देखने को मिली है। सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि पिछले तीन महीने से मांग से अधिक सब्जियों की आवक हो रही है। स्थिति यह है की बंपर आवक होने की वजह से शाम के समय बड़ी मात्रा में सब्जियां बच जाती हैं। इनमें कुछ सब्जियां ऐसी भी हैं, जो शाम के बाद से खराब होनी शुरू हो जाती है। इस वजह से फेंकनी भी पड़ती हैं। दुकानदारों को नुकसान भी उठाना पड़ रहा रहा है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.