
छात्राओं ने नृत्य की प्रस्तुतियों से बांधा समां
बीकानेर.वेटरनरी कॉलेज के खेलकूद और सांस्कृतिक सप्ताह का समापन शनिवार को हुआ। इस दौरान छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। छात्राओं ने मराठी व हरियाणवी शैली में नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। विभिन्न खेलकूद, साहित्यिक और सांस्कृतिक प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रतीक चिन्ह् और प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मनित किया गया। इस मौके पर पर बीकानेर रैंज के पुलिस महानिरीक्षक जोस मोहन ने कहा कि खेलकूद और पाठ्येत्तर प्रवृत्तियों से शैक्षणिक दक्षता में वृद्धि की जा सकती है। ऐसी गतिविधियों का जीवन पर्यन्त करियर पर प्रभाव बना रहता है।
उन्होंने कहा कि छात्र जीवन में सफलता के लिए अच्छी आदतें, स्वअनुशासन,कड़ी मेहनत व लगन के साथ जीवन मूल्यों की आवश्यकता जरूरी है। खासतौर पर महिलाओं के प्रति सम्मान रखे। कुलपति प्रो. विष्णु शर्मा ने कहा कि विश्वविद्यालय के विकास के लिए शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ पशुधन ज्ञान में अभिवृद्धि और कौशल विकास के कार्यक्रम शुरू किए जा रहे है। यह कार्य फैकल्टी की सहायता से लागू करके विद्यार्थियों की व्यवसायिक कुशलता बढाई जाएगी। पशुचिकित्सा शिक्षा के विद्यार्थियों ने अन्य अखिल भारतीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भी अपनी उपयोगिता को सिद्ध किया है।
छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो.एस.सी.गोस्वामी ने बताया कि छात्रों के व्यक्तित्व विकास और भाषाई दक्षता के लिए राजुवास में नियमित गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। कॉलेज के अधिष्ठाता प्रो. राकेश राव ने आभार जताया।
यह रहे विजेता
खेलकूद प्रभारी डॉ.प्रवीण पिलानिया ने बताया कि प्रतियोगिता में जनरल चौम्पियनशिप अंतिम वर्ष स्नातक के विद्यार्थियों ने हासिल की। सदानंद को पुरूष वर्ग और कंचन सारस्वत व उषा को महिला वर्ग में 'बेस्ट एथलीट' घोषित किया गया। समारोह में राजुवास के कुलसचिव अजीत सिंह राजावत, वित्त नियंत्रक अरविंद बिश्नोई सहित डीन-डॉयरेक्टर शामिल हुए।
Published on:
01 Dec 2019 10:52 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
