3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीकानेर में शाम से रात तक हुई 24 एमएम बारिश

बीकानेर. अंचल में शनिवार का दिन सुहावना रहा। गर्मी का असर कम रहा। वहीं, शाम को शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में बारिश दर्ज की गई। गांवों में कई जगह हल्की आंधी भी आई। बीकानेर में दिन भर बादलों की आवाजाही रही। वहीं शाम को साढ़े छह बजे बादल घने हो गए।

2 min read
Google source verification
बीकानेर में शाम से रात तक हुई 24 एमएम बारिश

बीकानेर में शाम से रात तक हुई 24 एमएम बारिश

बीकानेर. अंचल में शनिवार का दिन सुहावना रहा। गर्मी का असर कम रहा। वहीं, शाम को शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में बारिश दर्ज की गई। गांवों में कई जगह हल्की आंधी भी आई। बीकानेर में दिन भर बादलों की आवाजाही रही। वहीं शाम को साढ़े छह बजे बादल घने हो गए।

उसके बाद बूंदाबांदी शुरू हो, जो पहले रुक-रुक कर हुई। उसके बाद हल्की रिमझिम में बदल गई। यह दौर थोड़ी देर ही चला। बारिश होने के बाद मौसम में ठंडक घुल गई। रात आठ बजे बाद फिर से तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हुई। यह दौर रुक रुक रात तक चलता रहा। इस दौरान 24 एमएम बारिश हुई। इस दौरान बीकानेर में अधिकतम 33.6 एवं न्यूनतम 21.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। जबकि शुक्रवार को इससे चार डिग्री अधिक तापमान रहा था।

ग्रामीण इलाकों में भी आंधी-बारिश

लालमदेसर बड़ा. शनिवार शाम को छह बजे क्षेत्र में हल्की बूंदाबांदी के बाद तेज बारिश का दौर शुरू हुआ और तीन से चार अंगुल तक बारिश दर्ज की गई। इससे इलाकाई जनजीवन को गर्मी से निजात मिली। उल्लेखनीय है कि इन दिनों कृषि कुओं पर मूंगफली की फसल की बुवाई के लिए किसान तैयारी में लगे हुए हैं और बारिश से फायदे की बात कह रहे हैं। बज्जू में शाम छह बजे बाद तेज आंधी आई। उसके बाद बूंदाबांदी का दौर करीब आधा घंटे तक चला।

वैशाख में सावन का अहसास

सूडसर. क्षेत्र के गांवों में शनिवार को वैशाख में सावन महीने का सा मौसम रहा। दिनभर कई बार रह-रह कर फुहारें गिरती रहीं। इससे मौसम सुहावना रहा और गर्मी से लोगों को राहत मिली। शुक्रवार रात के बाद से शनिवार को दिनभर बादलों का जमावड़ा था और आकाशीय बिजली चमकती रही। मेघ गर्जना होता रहा। नोखा में शाम को बूंदाबांदी हुई। वहीं जयसिंहदेसर मगरा में छिटपुट बरसात के समाचार हैं। इसके साथ श्रीडूंगरगढ़, छतरगढ़, सुरनाणा, मंडी 465 में दिन भर बादल छाए रहे।