
बीकानेर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के मुताबिक किसी भी गरीब एवं पिछड़े वर्ग के आदमी को भूखा नहीं सोने दिया जाएगा। सरकार की ओर से मिलने वाला राशन तथा अन्य वस्तुओं के लिए कोई भी वंचित नहीं रहेगा। मंत्रालय से जुड़ी उनकी पहली प्राथमिकता यही रहेगी।
विभाग की घोषणा के बाद पत्रिका से बातचीत में उन्होंने कहा कि अधिकारियों के साथ मिलकर इसी तरह का रोडमैप बनाएंगे कि विभाग से जुड़ी हर योजना अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुंचे। इस राह में आने वाली हर अड़चन को दूर किया जाएगा। वे शुक्रवार को जयपुर में प्रधानमंत्री की बैठक में मौजूद थे। बैठक समाप्त होने के बाद उन्हें विभाग मिलने की जानकारी मिली।
कोई भूखा नहीं सोए, इसे लक्ष्य मान काम करेंगे
गोदारा ने कहा कि मंत्री के लिए हर विभाग महत्वपूर्ण होता है। वह जनता एवं सरकार की अपेक्षाओं पर कितना खरा उतरता है, यह देखने वाली बात होती है। विभाग के सामने जो भी चुनौती आएगी वह मिल बैठकर हल करेंगे तथा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की भी मंशा है कि राशन के लिए कोई भी वंचित न रहे। अंतिम पंक्ति में खड़ा व्यक्ति भी राशन का अधिकारी है और उसे भूखा नहीं रहने देंगे। गोदारा ने अभी विभाग के मंत्री का कार्यभार ग्रहण नहीं किया है।
सात को बीकानेर आएंगे
मंत्री गोदारा सात जनवरी को बीकानेर आएंगे। इसके बाद दो दिन कार्यकर्ताओं के बीच रहेंगे। कैबिनेट मंत्री बनने के बाद गोदारा पहली बार बीकानेर आ रहे हैं। मंत्री बनने के बाद वे करणपुर विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रचार के लिए चले गए थे।
यह भी पढ़ें : मंत्रालय मिलते ही राजस्थान के कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने कर दी बड़ी घोषणा
Published on:
06 Jan 2024 12:03 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
