14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नेशनल पॉवर लिफ्टिंग में खिलाडि़यों ने जीते पांच पदक

लखनऊ में हुई राष्ट्रीय स्तरीय क्लासिक पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में बीकानेर के पॉवर लिफ्टरों ने राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर दो स्वर्ण और तीन रजत पदकों सहित पांच पदक जीते ।

2 min read
Google source verification
 National Power lifting champioships

National Power lifting

बीकानेर . लखनऊ में हुई राष्ट्रीय स्तरीय क्लासिक पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में बीकानेर के पॉवर लिफ्टरों ने राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर दो स्वर्ण और तीन रजत पदकों सहित पांच पदक जीते । २६ से ३० सितम्बर तक हुई प्रतियोगिता में बीकानेर के रोहित ओझा ने १२० प्लस किग्रा भारवर्ग में स्वर्ण पदक, १२० किग्रा भारवर्ग सब जूनियर में निखिल सैनी ने स्वर्ण पदक जीता ।

नरेश रामावत ने सब जूनियर वर्ग में ६६ किग्रा भारवर्ग में रजत पदक, ८३ किग्रा में जूनियर वर्ग में राहुल जोशी ने रजत पदक, मास्टर प्रथम ९३ किग्रा भारवर्ग में विक्रम सिंह चौहान ने रजत पदक जीता । जिला पॉवर लिफ्टिंग संगम के सचिव प्रेम रतन पुरोहित के अनुसार बीकानेर के खिलाडि़यों ने राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए पांच पदक अपने नाम किए ।

बॉक्सिंग में जीते पदक
पटेल नगर स्थित पटेल बाल विहार व्यायामशाला में सोमवार को ११वीं जिला बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में गौरव जनागल, महेश गिरि, रामकिशन, विजयप्रकाश, आशिफ, गोवर्धन सियाग, राकेश, रोबिनसिंह, हेमंत कुमार, राजेश पंवार ने स्वर्ण पदक जीता ।

जूनियर वर्ग में ओमप्रकाश, महिपालसिंह, मोहब्बत अली, राजेश, रेवतसिंह भाटी, वैभवराज भाटी, ऋषभ खत्री ने स्वर्ण पदक जीता । सब जूनियर वर्ग में हर्षित ठोलिया, मयंक भाटी, भवानीसिंह भाटी ने स्वर्ण पदक जीता । वहीं महिला वर्ग में अन्नु, ज्योति, शालिनी नरूका, पूनम रंगा, जयंती पांडिया, मानषी जनागल ने स्वर्ण पदक जीता ।


एशियन पावर लिफ्टिंग विजेता सैनी का स्वागत
बीकानेर. बीकानेर के निखिल सैनी ने एशियन पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में रजत पदक जीता है। जिसका रविवार को बीकानेर आने पर खेल प्रेमियों ने रेलवे स्टेशन पर स्वागत किया । निखिल ने सफ लता का श्रेय पिता बाबूलाल को दिया। इस दौरान यूआईटी अध्यक्ष महावीर रांका, भाजपानेता युधिष्ठिर सिंह भाटी, जालम सिंह भाटी, विश्वनाथ मेघवाल, महेश मूण्ड, गोपाल गहलोत, यशपाल गहलोत, अरविन्द शर्मा आदि मौजूद रहे।