scriptYouth Will Be Made Police Officers By Taking Him Out Of crime World | अपराध के दलदल में धंसे युवाओं को बनाएंगे कम्युनिटी पुलिस ऑफिसर | Patrika News

अपराध के दलदल में धंसे युवाओं को बनाएंगे कम्युनिटी पुलिस ऑफिसर

locationबीकानेरPublished: Nov 22, 2022 02:14:12 am

Submitted by:

Brijesh Singh

नई राह के तहत समाज के युवाओं को जिले की पुलिस लाइन में सात दिवसीय कम्युनिटी पुलिस ऑफिसर का कोर्स कराया जाएगा। इसके बाद उन्हें ग्राम पंचायत व व्यापार मंडल के माध्यम से सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी दिलाई जाएगी।

अपराध के दलदल में धंसे युवाओं को बनाएंगे कम्युनिटी पुलिस ऑफिसर
अपराध के दलदल में धंसे युवाओं को बनाएंगे कम्युनिटी पुलिस ऑफिसर

बीकानेर. अपराध में लिप्त युवाओं को इस दलदल से बाहर निकालकर समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए बीकानेर रेंज पुलिस अनूठी पहल करने जा रही है। पहले ऐसे युवाओं की काउंसलिंग की जाएगी, फिर पुलिस लाइन में ट्रेनिंग देकर कम्युनिटी पुलिस ऑफिसर (सीपीओ) बनाया जाएगा। पुलिस ने इसकी शुरुआत, साटिया समाज से की है। बादमें ऐसे अन्य समाज के लोगों को भी इससे जोड़ा जाएगा। ऐसे युवाओं को सीपीओ के रूप में तैनात करने के साथ ही इनके परिवार की महिलाओं को भी हर जिले की पुलिस लाइन व नजदीकी थाने में सिलाई-कढ़ाई, बुनाई का प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। बीकानेर रेंज पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश ने इस प्रोजेक्ट को नई राह नाम दिया है। रेंज के चारों जिलों (बीकानेर, गंगानगर,हनुमानगढ़, चूरू) में इसका सर्वे भी शुरू हो गया है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.