31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Hero ने लॉन्च कर दी नई Splendor, अब देगी 68 kmpl की माइलेज, जानिए कीमत

Super Splendor XTEC: हीरो मोटोकॉर्प ने आज (06 March 2023) अपनी पॉपुलर 125 cc बाइक सुपर स्प्लेंडर का नया मॉडल पेश किया है Super Splendor XTEC मॉडल लॉन्च किया है। यह बाइक को दो वेरिएंट में उपलब्ध होगा।

2 min read
Google source verification
hero.jpg

Super Splendor XTEC


Hero Super Splendor XTEC:
देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने आज (06 March 2023) अपनी पॉपुलर 125 cc बाइक सुपर स्प्लेंडर का नया मॉडल पेश किया है Super Splendor XTEC मॉडल लॉन्च किया है। यह बाइक को दो वेरिएंट में उपलब्ध होगा। ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत 83,368 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है, और disc ब्रेक वेरिएंट की कीमत 87,268 रुपये है। डिजाइन की बात करें तो बाइक के फ्रंट को पोजीशन लैंप के साथ एक नई एलईडी हेडलाइट के साथ फिर से डिजाइन किया गया है। मानक मॉडल में एक साधारण हलोजन बल्ब मिलता है। अब चूंकि यह एक बेसिक और सिम्पल लुक वाली 125cc बाइक है और इसका मुआबला होंडा शाइन जैसी बाइक से होगा। आइये जानते हैं इस बाइक में और क्या नया है।



इंजन और माइलेज:

इंजन की बात करें तो नई Super Splendor XTEC में लगा है 125cc का BS-VI इंजन जोकि 10.7 BHP की पावर और 10.6 Nm का टॉर्क देता है । यह इंजन हीरो की i3S (idle stop - start system) टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है जिसकी मदद से फ्यूल की खपत कम होती है और आपको मिलती है बेहतर माइलेज। कंपनी का दावा है कि यह बाइक 68kmpl की माइलेज देगी, और साथ ही इसकी परफॉरमेंस भी बेहतर बनेगी।



एडवांस फीचर:

नई Super Splendor XTEC में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है। लेकिन इसमें कुछ अच्छे फीचर्स को ही जोड़ा गया है। फीचर्स एडवांसमेंट के तौर पर इस बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ कॉल और एसएमएस एलर्ट मिल जाएगा। फ्रंट कंसोल में रियल टाइम माइलेज भी देखने को मिलेगी करेगा। हीरो स्प्लेंडर 125cc XTEC में एलईडी हेडलैंप, एलईडी पोजीशन लैंप और आकर्षक ग्राफिक्स दिए गए हैं। इसके फ्रंट में एक ऑप्शनल ***** ब्रेक, Disc ड्रम ब्रेक, टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, ट्विन शॉक एब्जॉर्बर, अलॉय व्हील्स ब्लैक फिनिश और राइडर ट्रायंगल जैसे फीचर्स शामिल।

यह भी पढ़ें: Kia डीलर ने ग्राहक को बेची पुरानी Seltos, लगा 16 लाख का जुर्माना!


बड़ी खबरें

View All

बाइक

ऑटोमोबाइल

ट्रेंडिंग