8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस साल तहलका मचाएंगी ये 3 धाकड़ बाइक्स, दूसरी पर हैं सबकी निगाहें

इसी साल दस्तक देंगी ये मोटरसाइकिलें एक से बढ़कर एक हैं फीचर्स

2 min read
Google source verification
suzuki gixxer

इस साल तहलका मचाएंगी ये 3 धाकड़ बाइक्स, दूसरी पर हैं सबकी निगाहें

नई दिल्ली:बाइक चलाने वालों में स्पोर्ट्स बाइक का अलग ही क्रेज होता है। अगर आपको भी स्पोर्ट्स बाइक चलाने का क्रेज है तो यए खबर आपके लिए क्योंकि इस साल हमारे देश में कई नई और प्रीमियम बाइक्स भारत में दस्तक देने जा रही हैं। चलिए आपको बताते हैं इस साल लॉन्च होने वाली 3 बाइक्स के बारे में जिनका इंतजार बाइक लवर्स कर रहे हैं।

Hyundai का कस्टमर्स को तोहफा, Santro पर मिलेगा 31000 का डिस्काउंट

Suzuki Gixxer 250 -
सुजुकी जिक्सर 250 ( Suzuki GIXXER 250 ) का लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। फाइनली कंपनी 20 मई को इसे लॉन्च करने जा रही है। जिक्सर 250 में 250सीसी का सिंगल-सिलिंडर एयर-कूल्ड इंजन मिल सकता है। सबसे बड़ी बात ये है कि ये इंजन BS-VI नॉर्म्स पर आधारित होगा। बाइक में फुली डिजीटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, LED हेडलैंप्स, ABS, फ्रंट और रियर disc ब्रेक जैसे संभावित फीचर्स मिल सकते हैं। कीमत की बात करें तो इस बाइक का शोरूम प्राइस 1.30 लाख के आस-पास हो सकता है।

6 एयरबैग्स के साथ लॉन्च हुई मेड इन इंडिया ‘Range Rover’, 7.1 सेकंड्स में चलेगी 100 किमी

जावा पेराक-

जावा पेराक का इंतजार, जावा और जावा 42 की लॉन्चिंग के वक्त से ही किया जा रहा है। दरअसल कंपनी ने इस बाइक की पहली झलक जावा की लॉन्चिंग के वक्त ही दिखाई थी। इस बाइक में 334 सीसी का इंजन लगा हो सकता है। कीमत की बात करें तो 1.89 लाख रुपए तक हो सकती है।

KTM 390 एडवेंचर-

इस बाइक को कंपनी इस साल के अंत तक ही लांच किया जाएगा। पॉवर की बात करें तो ये बाइक 373.2 सीसी इंजन से लैस है, जो 43.5 बीएचपी की पॉवर और 37 एनएम का टॉर्क देगा ।इस बाइक में टीएफटी डिस्प्ले, फुल एलईडी हेडलैंप यूनिट, छोटी विंडशील्ड, बड़े हैंडलबार जैसे फीचर मिल सकते हैं। साथ ही इसमें एडजस्टेबल सस्पेंशन का फीचर भी मिल सकता है । बाइक की संभावित कीमत 2.50 लाख रुपये हो सकती हैं।