12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धांसू माइलेज वाली इन 4 हाइपरफार्मेंस बाइक्स की कीमत है 1 लाख से भी कम

हर इंसान चाहता है कि उसे कम से कम कीमत में बेहद पॉवरफुल, हाईपरफार्मेंस और कूल लुकिंग बाइक मिल जाए।

2 min read
Google source verification
bike

धांसू माइलेज वाली इन 4 हाइपरफार्मेंस बाइक्स की कीमत है 1 लाख से भी कम

नई दिल्ली: भारत में एक बड़ा वर्ग है जो बाइक्स चलाता है, और इनका सबसे बड़ा कंसर्न बाइक की पॉवर और माइलेज होता है।हर इंसान चाहता है कि उसे कम से कम कीमत में बेहद पॉवरफुल, हाईपरफार्मेंस और कूल लुकिंग बाइक मिल जाए। अगर आप भी ऐसी ही बाइक ढूंढ रहे हैं तो पढ़ें ये रिपोर्ट क्योंकि आज हम आपको ऐसी बाइक्स बताने वाले हैं जिनकी कीमत तो एक लाख से भी कम है लेकिन ये माइलेज के मामले में किसी भी महंगी बाइक की छुट्टी कर सकती हैं।

Hero Xtreme 200R

फिलहाल ये बाइक सिर्फ 4 नॉर्थ-ईस्टर्न स्टेट्स में ही बिकनी शुरू हुई है।5 गियरबॉक्स वाली ये बाइक 4.6 सेकेंड में 0-60 किमी की स्पीड पकड़ सकती है, वहीं इसकी टॉप स्पीड 114 किमी प्रति घंटा है।इस बाइक में 199.6cc एयर कूल्ड इंजन लगा है जो 18.4hp और 17.1Nm का टॉर्क जनरेट करता है।सिंगल abs वाली ये बाइक 88000 रूपए की शोरूम कीमत पर मिल रही है।

TVS Apache RTR 200 4V

इसमें 197cc सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह 20.5hp का पावर और 18.1Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके रियर में रेस-ट्यून्ड केवाईबी मोनोशॉक और डुअल-चैनल एबीएस दिया गया है। इसकी कीमत 95,185 रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है।अगर आपको ये बाइक महंगी लगती है तो आप इसी कंपनी की TVS Apache RTR 160 4V खरीद सकते हैं जो 82 हजार की कीमत से स्टार्ट होती है।

Bajaj Avenger 220

इस बाइक में 220cc इंजन दिया गया है। यह 19hp का पावर और 17.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। इसकी कीमत 94,464 रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है। यह क्रूज और स्ट्रीट, दो वेरिएंट में उपलब्ध है।

Suzuki Gixxer-

Suzuki Gixxer और Suzuki Gixxer SF एक लाख रुपये से कम कीमत वाली बाइक्स में सबसे पॉपुलर बाइक है। इन बाइक्स में लगा इंजन 14.8hp और 14Nm का टॉर्क जनरेट करता है। Suzuki Gixxer की कीमत 80,929 रुपये और Gixxer SF की कीमत 96,386 रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है।