21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाइक चलाते वक्त जरूर पहने ये 4 चीजें, एक्सीडेंट होने पर नहीं आएगी एक भी खरोंच

हम बाइक हादसे तो नहीं रोक सकते हैं लेकिन इन हादसों में चोट से कैसे बचा जा सकता है इस बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं।

2 min read
Google source verification

image

Vineet Singh

Jun 05, 2018

bike accident

बाइक चलाते वक्त जरूर पहने ये 4 चीजें, एक्सीडेंट होने पर नहीं आएगी एक भी खरोंच

नई दिल्ली: अगर आप भी बाइक चलाते हैं तो आप कभी ना कभी बाइक से गिरे भी जरूर होंगे। अक्सर लोग बाइक चलाते समय किसी एक्सीडेंट का शिकार हो जाते हैं ऐसे में उन्हें काफी चोट लग सकती है। ये हादसे कभी-कभार इतने बड़े होते हैं कि बाइक राइडर को गंभीर चोट लग जाती है। खैर हम बाइक हादसे तो नहीं रोक सकते हैं लेकिन इन हादसों में चोट से कैसे बचा जा सकता है इस बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं।

दरअसल जब भी आप बाइक राइड पर निकलते हैं तो आपको कुछ सेफ्टी गेयर हमेशा कैरी करने चाहिए क्योंकि ये गेयर्स ही आपकी जान बचाते हैं। आज हम आपको ऐसे ही 4 सेफ्टी गेयर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो एक्सीडेंट के वक्त आपको चोट से बचाते हैं।

हेलमेट: हेलमेट सबसे जरूरी सेफ्टी गेयर है, बाइक चलाते समय किसी कभी भी हेलमेट लगाना नहीं भूलना चाहिए क्योंकि ये आपके शरीर के सबसे जरूरी हिस्से यानी सिर को बचाता है। बाइक के लिए हमेशा आईएसआई हेलमेट ही खरीदना चाहिए साथ ही ये ब्रांडेड भी हो। इससे आप की सुरक्षा सुनिश्चित होती है।

चेस्ट आर्मर: चेस्ट आर्मर किसी कवच की तरह कठोर होता है। इसे आप सीने पे पहन सकते हैं। यह गेयर आपको किसी भी तरह की ठोकर लगने से बचाता है जिससे आपकी पसलियों पर चोट नहीं आती है।

बाइकिंग शूज: अक्सर लोग बाइकिंग करते समय नॉर्मल शूज पहनते हैं, लेकिन हादसे के समय ये शूज आपके पैर को चोट से बचा नहीं पाते हैं। ऐसे में आपको हमेशा बाइकिंग शूज पहनने चाहिए। ये नॉर्मल जूतों से थोड़े महंगे जरूर होते हैं लेकिन ये पूरी तरह से पैर को चोट लगने से बचाते हैं।

नी-कैप गार्ड: बाइक चलाते समय हमेशा नी-कैप गार्ड पहनने चाहिए। नी-कैप गार्ड किसी भी चोट से आपके घुटनों को बचाते हैं और आपको एक खरोंच भी नहीं आती है।


बड़ी खबरें

View All

बाइक

ऑटोमोबाइल

ट्रेंडिंग