
जमीन पर दौड़ती और पानी को चीरती है ये बाइक, फिल्मों में भी दिखा चुकी है जलवा
नई दिल्ली: दुनियाभर में ऐसी कई सुपरबाइक्स हैं जिन्हें स्पीड के दीवाने काफी पसंद करते हैं। बता दें कि इन बाइक्स में ताकतवर इंजन के साथ शानदार लुक्स दिया जाता है जिसकी वजह से लोग इन्हें काफी पसंद करते हैं। लेकिन बाइक मार्केट में कुछ ऐसी बाइक्स भी हैं जो तकनीक के मामले में बेहद ही ख़ास हैं और आज हम ऐसी ही एक बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं जो जमीन के साथ पानी में भी चल सकती है।
आपको यकीन तो नहीं हो रहा होगा लेकिन गिब्स नाम की कंपनी एक ऐसी ही बाइक बनाती है जो सड़क पर तो कमाल दिखाती ही है साथ ही ये बाइक पानी में भी किसी जेट स्की की तरह ही तेज रफ़्तार से चलती है। इस बाइक का नाम बिस्की है। बिस्की बाइक को गिब्स कंपनी ने रोमांच के शौकीनों के लिए तैयार किया था और देखते ही देखते ये फन स्पोर्ट बाइक बन चुकी है।
जानिए क्या हैं इस बाइक के फीचर्स
गिब्स की बिस्की बाइक को बनाने के लिए आला दर्जे की तकनीक का इस्तेमाल किया गया है साथ ही इसमें ताकतवर वाटरप्रूफ इंजन दिया गया है जिससे पानी में दाखिल होने के बाद इसे किसी तरह का नुकसान ना हो। यह बाइक एक बटन दबाते ही जेट स्की बन जाती है और इस पूरी प्रक्रिया में महज 5 सेकंड का समय लगता है।
यह एक सिंगल सीटर बाइक है जिसमें एक बार में एक ही शख्स बैठ सकता है। इस बाइक का लुक हार्ले डेविडसन की क्रूजर बाइक जैसा ही है। यह बाइक 2.3 मीटर लंबी है और चलाने में काफी हल्की है। आपको बता दें कि सड़क पर इस बाइक की अधिकतम रफ़्तार सड़क पर 140 kmph तो वहीं पानी पर यह बाइक 60 kmph की रफ़्तार से दौड़ती है। इस बाइक को ज्यादातर ऐसे ही लोग खरीदते हैं जो एडवेंचर के शौक़ीन होते हैं।
Published on:
05 Jun 2018 10:28 am
बड़ी खबरें
View Allबाइक
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
