12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिर्फ 600 रुपये में लगवा सकते हैं बाइक में सेंट्रल लॉक, स्टार्ट करने में चोरों के भी छूट जाएंगे पसीने

सभी की बाइक में जो हैंडल लॉक दिया जाता है वो मजबूत तो होता है लेकिन इसे तोड़ना चोरों के लिए बाएं हाथ का खेल है।

2 min read
Google source verification

image

Vineet Singh

Jun 05, 2018

bike central lock

सिर्फ 600 रुपये में लगवा सकते हैं बाइक में सेंट्रल लॉक, स्टार्ट करने में चोरों के भी छूट जाएंगे पसीने

नई दिल्ली: जब भी आप कोई नई बाइक खरीदते हैं तो आप इसका खाफी ख्याल रखते हैं। आप बाइक में वो सारे गैजेट लगवाते हैं जिससे बाइक अपनी बेस्ट परफॉर्मेन्स दे सके, लेकिन आप बाइक में एक गैजेट लगवाना भूल जाते हैं और वो है सेंट्रल लॉक। बता दें कि हम सभी की बाइक में जो हैंडल लॉक दिया जाता है वो मजबूत तो होता है लेकिन इसे तोड़ना चोरों के लिए बाएं हाथ का खेल है। ऐसे में आपको सेंट्रल लॉक की जरूरत पड़ती है। सेंट्रल लॉक से आपकी बाइक का इंजन कोई भी स्टार्ट नहीं कर सकता है।

जानिए कैसे काम करता है सेन्ट्रल लॉक

बाइक का सेन्ट्रल लॉकिंग सिस्टम बेहद ही कारगर डिवाइस है। ये डिवाइस आपकी बाइक को चोरों से बचाने में पूरी तरह से सक्षम है। इसे लगवाने के बाद आपको बाइक चोरी का डर नहीं सताता है। आपको बता दें कि बाइक का सेन्ट्रल लॉकिंग सिस्टम कई डिवाइसों की मेल होता है। बता दें कि सेन्ट्रल लॉकिंग सिस्टम आपकी बाइक की बैटरी से कनेक्ट होता है और इसमें आपको एक रिमोट भी मिलता है। इस रिमोट से आप बाइक की पावर सप्लाई काट सकते हैं। बता दें कि सेन्ट्रल लॉकिंग सिस्टम से आप रिमोट की मदद से ही इसके हर फंक्शन को ऑन कर सकते हैं।

जानिए कितना आता है खर्च

आम तौर पर बाइक में सेन्ट्रल लॉकिंग करवाने का खर्च 1500 से 1000 रुपये के बीच में आता है लेकिन अगर आप थोड़ा ऑनलाइन सर्च करें तो ये आपको 500 से 700 के बीच में भी मिल जाएगा। बता दें कि एक बार सेन्ट्रल लॉक सिस्टम लगवा लेने पर ये बड़ी आराम से 4 से 5 साल तक काम करता है। लेकिन आपको ध्यान रखना चाहिए कि यह सिस्टम इस्तेमाल करने के लिए आपकी बाइक की बैटरी हमेशा चार्ज रहनी चहिए नहीं तो ये सिस्टम काम नहीं करता है।