12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मात्र 1500 रुपये में लैमिनेट करवा सकते हैं अपनी कार, लाइफटाइम रहेगी स्क्रैच और डस्टप्रूफ

आज हम आपको ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जससे आपकी कार स्क्रैच और डस्ट प्रूफ हो जाएगी।

2 min read
Google source verification

image

Vineet Singh

Jun 05, 2018

car lamination

मात्र 1500 रुपये में लैमिनेट करवा सकते हैं अपनी कार, लाइफटाइम रहेगी स्क्रैच और डस्टप्रूफ

नई दिल्ली: जब आप कोई नई कार लेते हैं तो इसे काफी आराम से चलाते हैं और समय समय पर इसकी सफाई भी करते हैं लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता है आप इसकी केयर करना छोड़ देते हैं साथ ही कार चलाते वक्त भी ज्यादा सावधानी भी नहीं बरतते हैं जिसकी वजह से कार का पेंट उखाड़ने लगता है साथ ही इसपर स्क्रैच भी पड़ने लगते हैं। स्क्रैच और डस्ट की वजह से आपकी कार का लुक तो ख़राब होता ही है साथ ही आप खुद भी इससे बोर हो जाते हैं। लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं क्योंकि आज हम आपको ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जससे आपकी कार स्क्रैच और डस्ट प्रूफ हो जाएगी।

आपको ये बात थोड़ी हैरान करने वाली लग सकती है लेकिन आप लाइफ टाइम के लिए अपनी कार को स्क्रैच और डस्ट प्रूफ बना सकते हैं वो भी महज कुछ हजार खर्च करके। दरअसल आपने फोन और लैपटॉप के लैमिनेशन के बारे में सुना होगा लेकिन कभी भी कार के लैमिनेशन के बारे में नहीं सुना होगा। अब मार्केट में कार का भी लैमिनेशन होने लगा है और इस तरीके से आप अपनी कार के लुक्स को बिलकुल नए जैसा रख सकते हैं।

ऐसे लैमिनेट होती है आपकी कार

कार के लैमिनेशन को पॉलीकोट लैमिनेशन भी कहा जाता है। इस लैमिनेशन में एक ख़ास तरह की प्लास्टिक शीट का प्रयोग किया जाता है जो आपकी कार की बॉडी पर चिपकने के बाद अदृश्य सी हो जाती है और कार को किसी भी तरह की धुल और स्क्रैच से बचाती है। बता दें कि इस पॉलीकोट लैमिनेशन को करवाने के लिए सबसे पहले आपकी कार को अच्छी तरह पानी से साफ़ किया जाता है इसके बाद इसे सूखने देते हैं।

कार का पानी सूखने के बाद एक ख़ास तरह के लिक्विड को कार पर स्प्रे किया जाता है और इसपर पॉलीकोट शीट को चिपकाया जाता है। बता दें कि ये शीट पारदर्शी होती है इसलिए इसे लगाने पर यह देखने में पता नहीं चलती है। इस लैमिनेशन की ख़ास बात ये है कि इसे लगवाने का खर्च मात्र 1500 रुपये आता है। ऐसे में कार को डस्ट और स्क्रैच से बचाने का ये अच्छा तरीका है।