13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ध्यान दें, Honda, Maruti और Jeep की इन कारोंं पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट

हम आपके लिए 5 ऐसे कारों की ख़बर ले कर आएं हैं जिन्हें खरीदने पर आपकी अच्छी खासी बचत हो सकती है।

2 min read
Google source verification
cars

नई दिल्ली: आप अगर कोई नई कार लेना चाह रहे हैं और थोड़ी कीमत ज्यादा होने के कारण खरीदने में पैसो की थोड़ी दिक्कत हो रही है तो परेशान होने की कोई जरूरत नहीं। क्योंकि हम आपके लिए 5 ऐसे कारों की ख़बर ले कर आएं हैं जिन्हें खरीदने पर आपकी अच्छी खासी बचत हो सकती है। अगली स्लाइड को क्लिक कर जानें कौन सी हैं यह कारें-

grand

1.Hyundai Grand i1o: हुंडई की इस हैचबैक कार पर आपको 1 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। यह कार अपनी स्पेसी इंटीरियर और बैहतरीन फीचर्स के लिए जानी जाती है। इसके पेट्रोल और डीजल, दोनों मॉडल उपलब्ध हैं। पेट्रोल मॉडल में अॉटोमैटिक टॉर्क कनवर्टर का अॉप्शन मिलता है।

honda

2. Honda CR-V: होंडा की इस एसयूवी कार पर आपको 2.25 लाख रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। पॉवरफुल इंजन के साथ ही इस कार का कम्फर्ट काफी बेहतर है। वहीं इसके अपडेटेड वर्जन 7 सीटर को भी पेश किया जाएगा अभी इसकी सिटिंग कैपेसिटी 5 है। यह 2WD और 4WD अॉप्शंस में अवेलेबल है।

ciaz

3. Maruti Suzuki Ciaz: मारुती की इस सेडान कार पर आपको 65,000 रुपये की बचत हो सकती है। इसके पेट्रोल और डीजल, दोनों मॉडल उपलब्ध हैं। मारुती सियाज डीजल वेरिएंट पर डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं भारत में यह माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम वाली पहली कार थी।

city

4. Honda City: होंडा की इस सेडान कार पर 65,000 रुपये की बचत हो सकती है। वहीं इसके पेट्रोल और डीजल, दोनों ही मॉडल्स पर डिस्काउंट है। होंडा सिटी अपने सेगमेंट में लंबे समय तक टॉप सेलर कार रह चुकी है।

jeep

5. Jeep Compass: जीप की इस एसयूवी कार पर 50,000 रुपये की बचत हो सकती है। यह कार केवल पेट्रोल वेरिएंट में ही उपलब्ध है। इसमें 1.4 लीटर टर्बोचार्ज्ड, 4 सिलिंडर इंजन है जो अधिकतम 163 बीएचपी का पावर जेनरेट करता है।