23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Auto Expo 2018 में ​Yamaha लॉन्च करेगी पावरफुल स्कूटर Aerox 155

Auto Expo 2018 में लॉन्च हो रहा Yamaha Aerox 155 प्रीमियम स्कूटर है

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Jan 21, 2018

Yamaha Aerox 155

इस साल फरवरी में Auto Expo 2018 का आयोजन किया जा रहा है जिसमें देश—विदेश की तमाम आॅटोमोबाइल कंपनियां अपने नए और अनोखे व्हीकल्स पेश करने के लिए तैयार है। उन्हीं में शामिल जापान की यामाहा कंपनी भी अपना पावरफुल और प्रीमियम स्कूटर लॉन्च करने जा रहा है। खबर है कि यामाहा भारत में अपने नए Aerox 155 स्कूटर को उतारने जा रही है। यह 150सीसी इंजन वाला पावरफुल स्कूटर है जिसकी भारत में टक्कर अप्रीलिया एसआर 150 से होगी। Yamaha Aerox 155 को हाल ही एक सर्विस स्टेशन पर स्पॉट भी किया जा चुका है। यह स्पॉर्टी स्कूटर है सिको भारतीय बाजार में 25 फरवरी को लॉन्च किया जा सकता है।


एमटी मोटरसाइकल रेंज पर अधारित
यामाहा Aerox 155 कंपनी की ही एमटी मोटरसाइकल रेंज पर आधारित स्कूटर है। इसलिए इसका फ्रंट अग्रेसिव तथा पिछला हिस्सा काफी शार्प है। यह गुड पिलियन कम्फर्ट स्पेसी सीट वाली बाइक है। Yamaha Aerox 155 को पहली बार 2016 में मलयेशिया में पेश किया गया था। अभी इसको इंडोनेशिया, वियतनाम और फिलीपिंस आदि देशों में बेचा जा रहा है। इसमें प्रमुख फीचर्स के तौर पर एलईडी हेडलैम्प, 25 लीटर का अंडर सीट स्टोरेज, फ्यूल टैंक कैप, 5.8 इंच एलसीडी, स्मार्ट की सिस्टम और मोबाइल चार्जिंग पोर्ट आदि शामिल हैं।

155.1 सीसी का पावरफुल इंजन
Yamaha Aerox 155 में 155.1 सीसी सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है जो 14.6bhp का पावर और 13.8Nm टॉर्क जनरेट करता है। आपको बता दें की भारत में लॉन्च होने के बाद यह देश में पहला ऐसा स्कूटर होगा जो लिक्विड कूल्ड और फ्यूल इंजेक्टेड टेक्नोलॉजी वाली इंजन के साथ है। यामाहा ने अपने इस स्टाइलिश स्कूटर में 14 इंच के अलॉय व्हील्स दिए है जिससे इसकी हैंडलिंग बेहतर हो। इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स और रियर में ड्यूल शॉक अब्जॉर्बर्स हैं। इसमें फ्रंट में एबीएस से लैस ***** ब्रेक और पीछे ड्रम ब्रेक सेटअप है। फीचर्स और डिजाइन के हिसाब से इस स्कूटर की कीमत मार्केट में उपलब्ध अन्य सामान्य स्कूटर्स से कुछ अधिक हो सकती है।

बड़ी खबरें

View All

बाइक

ऑटोमोबाइल

ट्रेंडिंग