
Avon Motors ने लॉन्च किये 2 नए इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत मात्र
नई दिल्ली: इलेक्टिरक टू व्हीलर्स बनाने वाली कंपनी Avon Motors ने electric vehicle expo में कई मॉडल्स पेश किये थे। अब फिलहाल कंपनी अपना पोर्टफोलियो बढ़ाते हुए मार्केट में नए इलेक्ट्रिक स्कूटर ल़न्च करने वाली है। आने वाले साल में Avon Motors एक-दो नहीं बल्कि पूरे 6 स्कूटर लॉन्च करने वाली है।
फिलहाल कंपनी के दो मॉडल्स Xero और Xero Plus मार्केट में मिल रहे हैं। कंपनी ने फिलहाल अपने नए ई-स्कूटर के बारे में बहुत ज्यादा जानकारी नहीं दी है। लेकिन अवान ने कहा है कि इन्हें राइड करना आसान होगा।
मॉडल्स के आधार पर इनमें 60V/26Ah या 72V/32Ah वाली लिथियम-आयन बैटरी दी जाएगी। अवान के नए ई-स्कूटर्स 1,000W या 1,200W मोटर के साथ आएंगे। कंपनी का दावा है कि ये मोटर्स ई-स्कूटर्स को तेज और बेहतर बनाएंगे। कंपनी ने नए मॉडल्स की टॉप स्पीड 45 किलोमीटर प्रति घंटे होने का दावा किया है।
कीमत की बात करें तो ये मार्केट में 55000 रूपए की शुरूआती कीमत पर मिलेंगे।
Published on:
28 Dec 2018 09:43 am
बड़ी खबरें
View Allबाइक
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
