12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bajaj Dominar 400 खरीदने का शानदार मौका, कंपनी के इस कदम से बेहद सस्ती हुई बाइक

बजाज ने घटाए dominar 400 के दाम 2 महीने पहले लॉन्च हुई थी बाइक

less than 1 minute read
Google source verification
bajaj dominar 400

Bajaj Dominar 400 खरीदने का शानदार मौका, कंपनी के इस कदम से बेहद सस्ती हुई बाइक

नई दिल्ली: bajaj dominar 400 अभी 2 महीने पहले ही लॉन्च हुई थी। लेकिन अगर आपने अभी तक ये बाइक नहीं खरीदी है तो आपके लिए शानदार मौका है क्योंकि कंपनी ने लॉन्चिंग के 2 महीने के बाद ही इसकी कीमत घटा दी है। बजाज ने अपनी बाइक बजाज डोमिनार 400 (Dominar 400) की कीमत में 4,000 रुपये की कटौती की है। जिसके बाद अब ये बाइक मात्र 1.7 लाख की रह गई है।

देश की पहली इलेक्ट्रिक कार हुई बंद, वीडियो में जानें क्या है वजह

इस बाइक की कीमत में कटौती के संबंध में कंपनी की तरफ से फिलहाल कोई ऑफिशियल बयान नही आया है। लेकिन माना जा रहा है कि इस बाइक के लिए उम्मीद के हिसाब से मांग न होने के कारण सेल बढ़ाने के लिए कंपनी ने ये कदम उठाया है। चलिए आपको बताते हैं इस बाइक के कुछ खास फीचर्स जिनकी वजह से ये बाइक आपकी फेवरेट बन सकती है।

इंजन- नई डोमिनर में 373.2cc का लिक्विड कूल्ड, सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है। ये इंजन 8,650rpm पर 40PS का पॉवर जनरेट करता है। जो पुराने मॉडल से 5PS ज्यादा है। कंपनी ने इस इंप्रूवमेंट के लिए DOHC सेटअप का इस्तेमाल किया है।

KTM को टक्कर देगी 20 मई को लॉन्च हो रही SUZUKI की ये बाइक, जानें फीचर्स और कीमत

कलर ऑप्शन- यह बाइक आपको ग्रीन और वाइन ब्लैक कलर ऑप्शंस में मिल रही है।

मार्केट में इस बाइक को अपनी जगह बनाने के लिए BMW G 310 R और TVS Apache RR 310 से टक्कर लेनी होगी।