बजाज के मोटरसाइकल बिजनेस के प्रेसिडेंट एरिक वास ने ने कहा है कि हमें बजाज ऑटो स्टेबल के सबसे प्रत्याशित ब्रैंड के नाम की घोषणा करने पर खुशी हो रही है। 'डॉमिनार 400' ने बाइकर्स के मन को पहले ही मोह लिया है। कंपनी को विश्वास है कि Dominar 400 इंडियन मोटरसाइकल इंडस्ट्री के इतिहास में रिकॉर्ड तोड प्रोडक्ट के रूप में सामने आएगी।