1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बजाज ला रही पल्सर से भी पावरफुल ये बाइक, जानिए फीचर्स और कीमत

बजाज की यह नई लॉन्च होने वाली Dominar 400 नाम से आ रही है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Anil Kumar

Dec 04, 2016

Bajaj Dominar 400

Bajaj Dominar 400

नई दिल्ली। बजाज ऑटो जल्द ही नई बाइक सीरीज के तहत एक 400 सीसी इंजन वाली नई बाइक लॉन्च करने जा रही है। कंपनी इस बाइक 'Dominar 400' नाम से लेकर आ रही है। कंपनी ने इस बाइक का प्रोडक्शन भी अपने चाकन स्थित कारखाने में शुरू कर दिया है। खबर है कि इसे 15 दिसंबर को आॅफिशियल तौर पर लॉन्च किया जाएगा।

Dominar ये होता है मलतब
डॉमिनार स्पैनिश भाषा एक शब्द है जिसका अर्थ 'बेहद शक्तिशाली' होता है। माना जा रहा है बजाज इस पावरफुल बाइक को भारत समेत दुनिया के अन्य देशों में उतारेगी। यानी यह एक इंटरनेशनल बाइक मॉडल है जो पल्सर से भी ज्यादा पावरफुल और आकर्षक होगा।

रिकॉर्ड बना सकती है ये बाइक
बजाज के मोटरसाइकल बिजनेस के प्रेसिडेंट एरिक वास ने ने कहा है कि हमें बजाज ऑटो स्टेबल के सबसे प्रत्याशित ब्रैंड के नाम की घोषणा करने पर खुशी हो रही है। 'डॉमिनार 400' ने बाइकर्स के मन को पहले ही मोह लिया है। कंपनी को विश्वास है कि Dominar 400 इंडियन मोटरसाइकल इंडस्ट्री के इतिहास में रिकॉर्ड तोड प्रोडक्ट के रूप में सामने आएगी।

कितनी होगी कीमत
डॉमिनार 400 का प्रोडक्शन कंपनी के चाकन प्लांट में किया जा रहा है जहां पर 18 नवंबर को ऐसी पहली बाइक तैयार की गई थी। माना जा रहा है कि यह बाइक कीमत के मामले में पल्सर से महंगी होगी। खबर है कि इस बाइक केटीएम ड्यूक 390 वाला इंजन दिया जा रहा है। यह इंजन 35 बीएचपी का जबरदस्त पावर जनरेट करता है। माना जा रहा है कि Dominar 400 की कीमत 1.6 से 1.8 लाख रूपए के बीच रह सकती है।

ये भी पढ़ें

image

बड़ी खबरें

View All

बाइक

ऑटोमोबाइल

ट्रेंडिंग