
Platina 110 ABS: टू-व्हीलर राइडर के लिये सेफ्टी काफी मायनें रखती है। यही वजह है कि सरकार ने 125cc इंजन से ऊपर की सभी बाइक्स के लिए ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) को अनिवार्य कर दिया है। लेकिन ऐसा नहीं है कि 125cc या इससे कम इंजन वाली बाइक्स में ABS नहीं लग सकता.. बिलकुल लग सकता है लेकिन इस फीचर की मदद से बाइक की कॉस्ट में इजाफा भी होता है, जिसकी वजह से एंटी लेवल बाइक आम ग्राहकों की पहुंच से दूर हो जाती है लेकिन सेफ्टी भी तो पूरी मिलती है। लेकिन बजाज ऑटो ने अपनी पॉपुलर बाइक Platina 110 को ABS के साथ काफी पहले ही बाजार में उतार दिया था। यानी छोटे इंजन वाली इस बाइक में अब सेफ्टी ज्यादा बढ़ गई है.. आइये जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में ...
कीमत और फीचर्स:
बजाज Platina 110 ABS में चार अलग-अलग कलर ऑप्शन मिलते हैं जिनमें एबोनी ब्लैक, ग्लॉस प्यूटर ग्रे, कॉकटेल वाइन रेड और सैफायर ब्लू कलर हैं। नई Bajaj Platina 110 ABS वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 72,224 रुपये रखी है। जानकारी के लिए बता रहे हैं 100cc से 110cc वाली किसी और बाइक में एंटी-लॉक ब्रेकिंग की सुविधा नहीं मिलती है।
बजाज ऑटो के मुतबिक “भारत में दुनिया भर में सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं होती हैं, जिनमें से 45% दुर्घटनाएं 2-पहिया वाहनों से होती हैं। भारतीय उपभोक्ता के बारे में हमारी समझ से पता चलता है कि कम्यूटर राइडर को अक्सर अचानक ब्रेक लगाना पड़ते हैं। नई प्लेटिना 110 एबीएस के साथ अब अचानक ब्रेक लगाने पर भी बाइक कंट्रोल से बाहर नहीं होगी। इससे दुर्घटना की संभावना कम होगी।”
यह भी पढ़ें: यहां बाइक की कीमत में Maruti WagonR खरीदने का मिल रहा है मौका
इंजन और पावर:
नई बजाज प्लेटिना 110 में 115.45cc का एयर-कूल्ड इंजन लगा है, जो 8.6 ps की पावर और 9.81Nm का टॉर्क देता है। यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। रिपोर्ट के मुताबिक एक लीटर में यह बाइक 70km की माइलेज देती है। इसकी टॉप स्पीड 90km है। बाइक में 11 लीटर का फ्यूल टैंक है। इस बाइक में अब डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। ARAI के मुताबिक एक लीटर में यह बाइक 80km तक की माइलेज देती है।
Published on:
16 Mar 2023 01:06 pm
बड़ी खबरें
View Allबाइक
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
