22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नए अवतार में आ रही है आपकी फेवरेट Bajaj Pulsar, टेस्टिंग के दौरान दिखी पहली झलक

टेस्टिंग म्यूल को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है, कि यह अपने अंतिम चरण में है, और भारत में इसे जल्द लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

2 min read
Google source verification
pulsar-amp1.jpg

Bajaj Pulsar

बजाज प्लसर देश में युवाओं की लोकप्रिय मोटरसाइकिल है, प्लसर रेंज के कई मॉडल को कंपनी एक बड़ा अपडेट देने की योजना बना रही है, ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि हाल ही में 250 Twin पर आधारित एक बिल्कुल नई पल्सर 150 को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। बता दें, पिछले महीने की शुरुआत में नेक्स्ट जनरेशन Bajaj Pulsar 125 के टेस्ट म्यूल की स्पाई तस्वीरें सामने आई थी। जिसके बाद अब Pulsar 150 चर्चा में है।

सामने आई तस्वीरों में सबसे बड़ा अंतर बाइक के फ्रंट में देखा जा सकता है, इनमें नया प्रोजेक्टर हेडलैंप और नई एलईडी वुल्फ आइड (Wolf Eyed) डेटाइम रनिंग लाइट्स है, जबकि एलईडी टेल लैंप 250 twins से उधार लिए हुए लगते है। इसके साथ ही एलॉय व्हील भी नए हैं, और ये अब पहले के मुकाबे हल्के लग रहे हैं। नए मॉडल की स्प्लिट सीट्स 250 ट्विन्स से ली गई हैं, और स्प्लिट पिलियन ग्रैब रेल का लुक पहले के मुकाबले अब शार्प लगता है।







ये भी पढ़ें : किफायती होने के साथ कंफर्ट भी रहेगा बढ़िया, 20 जुलाई को आ रही है Tata Punch से भी पावरफुल कार




बजाज पल्सर में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी F250 और N250 के समान हो सकता है। फ्रंट Disc Brake भी ट्विन्स में पाई जाने वाली इकाई के समान है, लेकिन इनका साइज अब कम कर दिया गया है। वहीं परफॉर्मेंस की बात करें तो इस बाइक में नया 150cc सिंगल-सिलेंडर युक्त एयर-कूल्ड इंजन मिलता है, और यह लगभग 14 पीएस की पावर और 13.25 एनएम टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा।



ये भी पढ़ें : इलेक्ट्रिक वाहनों की पार्किंग में लगी आग, एक साथ 100 वाहन जलकर हुए राख




दिलचस्प बात यह है कि Bajaj Pulsar 150 के प्रोटोटाइप पर किक स्टार्ट भी लगाया गया है। वहीं इस टेस्टिंग म्यूल की अन्य हाइलाइट्स में एक छोटी फ्लाईस्क्रीन, शार्प लुक मिरर, टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क, आगे और पीछे के छोटे फेंडर, एक अपराइट हैंडलबार और प्रमुख ईंधन टैंक एक्सटेंशन शामिल हैं। टेस्टिंग म्यूल को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है, कि यह अपने अंतिम चरण में है, और भारत में इसे जल्द लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।


बड़ी खबरें

View All

बाइक

ऑटोमोबाइल

ट्रेंडिंग