
Bajaj Dominar
भारत में Bajaj Pulsar और Dominar युवा पीढ़ी के लोकप्रिय मॉडल हैं, फिलहाल इन मॉडल्स की कीमत में इजाफा किया गया है। यानी अब इन दोनों बाइक्स को खरीदनें के लिए आपको अपनी जेब से ज्यादा खर्च करना पड़ेगा। बता दें, Dominar 250 लगभग 5,000 महंगी हो गई है, वहीं बड़ी Dominar 400 अब 4,500 महंगी हो गई है, जिसके चलते अब डोमिनार 250 की कीमत 1.64 लाख (एक्स-शोरूम) है, जबकि डोमिनार 400 की कीमत 2.17 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।
कौन-से मॉडल की कितनी बढ़ी कीमत
Bajaj Pulsar रेंज की बात करें तो बजाज ऑटो ने हाल ही में लॉन्च की गई अपनी नई पल्सर N250 और पल्सर F250 मोटरसाइकिलों की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। इन बाइक्स के अलावा, कंपनी ने लोकप्रिय पल्सर 220F मोटरसाइकिल की कीमतों में भी बढ़ोतरी की है। बता दें, पल्सर 220F की कीमत में 660 रुपये की बढ़ोतरी हुई है और अब इसकी कीमत 1.34 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। दूसरी ओर, नई पल्सर F250 की कीमत में 915 का इजाफा किया गया है। जबकि नेक्ड मोटरसाइकिल N250 की कीमत में 1180 रुपये का इजाफा किया गया है, जिसके चलते N250 के लिए अब आपको लगभग 1.39 लाख (एक्स-शोरूम) का भुगतान करना होगा।
बजाज का फोकस इलेक्ट्रिक वाहन
आपको याद होगा कि पिछले साल बजाज ने पल्सर परिवार में अपनी सबसे शक्तिशाली बाइक 2021 पल्सर 250 को 1.38 लाख (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था। वहीं आईसीई दोपहिया वाहनों के अलावा, बजाज ऑटो अब अपने ईवी उत्पादन को भी बढ़ाने की योजना बना रही है।
कंपनी पहले ही घोषणा कर चुकी है कि वह पुणे के पास एक नए इलेक्ट्रिक वाहन संयंत्र के लिए वह 300 करोड़ का निवेश करेगी। वहीं डोमिनार 400 एक लिक्विड-कूल्ड 373.3cc DOHC FI इंजन के साथ आती है, जो 40 PS की अधिकतम पावर और 35 Nm का पीक टॉर्क देने के लिए जाना जाता है। यह इंजन 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आता है।
Updated on:
12 Feb 2022 01:50 pm
Published on:
12 Feb 2022 01:42 pm
बड़ी खबरें
View Allबाइक
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
