बजाज ऑटो लिमिटेड के अध्यक्ष (मोटरसायकिल सेल्स) एरिक वास ने एक बयान में कहा, हम सितंबर तक उत्पादन बढ़ा रहे हैं क्योंकि हमें उम्मीद है कि यह आंकड़ा बढऩे ही वाला है और बजाज-वी देश की सबसे अधिक बिकने वाली मोटरसायकिलों में से एक होगी। उन्होंने, हालांकि, इस बारे में ब्योरा नहीं दिया। कंपनी ने फरवरी में बजाज-वी पेश की थी जबकि बाकी की आपूर्ति 23 मार्च को शुरू हुई।