8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

भारत में हिट हुई बजाज वी15, चार माह में बिकी 1 लाख बाइक्स

बजाज ऑटो के मुताबिक बजाज वी15 ने लॉन्च होने के महज 4 माह में ही 1 लाख बिक्री का आंकड़ा पार किया

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Jul 26, 2016

bajaj v15

bajaj v15

नई दिल्ली। बजाज ऑटो की नई लॉन्च हुई 150 सीसी की मोटरसाइकिल बजाज-वी15 हिट हो चुकी है। कंपनी के मुताबिक देश में पेश किए जाने के चार महीने के अन्दर ही इस बाइक ने एक लाख बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। दोपहिया वाहन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी ने मांग पूरी करने के लिए इस मोटरसाइकिल का उत्पादन बढ़ाने की योजना बनाई है जिसे बनाने में आईएनएस विक्रांत से निकाले गए धातु का उपयोग किया गया है।

मार्च में शुरू हुई थी डिलीवरी
बजाज ऑटो लिमिटेड के अध्यक्ष (मोटरसायकिल सेल्स) एरिक वास ने एक बयान में कहा, हम सितंबर तक उत्पादन बढ़ा रहे हैं क्योंकि हमें उम्मीद है कि यह आंकड़ा बढऩे ही वाला है और बजाज-वी देश की सबसे अधिक बिकने वाली मोटरसायकिलों में से एक होगी। उन्होंने, हालांकि, इस बारे में ब्योरा नहीं दिया। कंपनी ने फरवरी में बजाज-वी पेश की थी जबकि बाकी की आपूर्ति 23 मार्च को शुरू हुई।


पल्सर बाइक की कीमत में कटौती
बजाज ऑटो ने बाजार में प्रतिद्वंदियों से प्रतिस्पर्धा करने के लिए अपनी पल्सर 135एलएस की कीमतों में लगभग 4000 रूपए तक की कमी की है। इसके अलावा अब जल्द ही कंपनी 150 सीसी इंजन वाली एक और नई बाइक लॉन्च करने जा रही है। यह बाइक भी युवाओं की पसंद को ध्यान में रखते हुए डिजाइन की जा रही है।

बजाज वी15 की खासियत
इस बाइक को भारत के मान रहे आईएनएस विक्रात एयरक्राफ्ट कैरियर की धातु से बनाया गया है। इस एयरक्राफ्ट को 1961 में भारतीय नौसेना में पहले एयरक्राफ्ट कैरियर जहाज के तौर पर शामिल किया गया था, जिसने 1971 की भारत-पाकिस्तान लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। 31 जनवरी 1997 को इसे काम से हटा लिया गया था। 1997 से लेकर 2012 तक आईएनएस विक्रांत को मुंबई के म्म्युजियम शिप के तौर पर इस्तेमाल किया गया। नवंबर 2014 में इसके कबाड़ हो चुके मेटल को बेचने का फैसला किया गया जिसको बजाज आटो ने खरीद लिया और इस मेटल को ढाल कर बाइक के हिस्से बनाने के लिए प्रयोग किया गया।


बजाज वी15 के स्फेशिफिकेशंस
बजाज वी15 बाइक में पल्सर वाला 150 सीसी सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रॉक, डीटीएसआई इंजन दिया गया है जो 5स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। इस बाइक को एबॉनी ब्लैक और पर्ल व्हाइट कलर में उतारा गया है। इस बाइक की कीमत 60000 रूपए से 70000 रूपए के बीच में रखी गई है।

ये भी पढ़ें

image