scriptBike taxi service in Delhi stopped due to motor vehicle act violation | दिल्ली में अब नहीं चलेगी बाइक टैक्सी, पकड़े जाने पर लिया जाएगा यह एक्शन.... | Patrika News

दिल्ली में अब नहीं चलेगी बाइक टैक्सी, पकड़े जाने पर लिया जाएगा यह एक्शन....

locationनई दिल्लीPublished: Feb 20, 2023 02:17:17 pm

Submitted by:

Tanay Mishra

Bike Taxi Service Stopped In Delhi: देश में पिछले कुछ समय में बाइक टैक्सी काफी पॉपुलर हो गई है। पर अब इनके खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है। हाल ही में दिल्ली में इन बाइक टैक्सी को बंद करने का फैसला लिया गया है। साथ ही इनका इस्तेमाल करने पर इनके खिलाफ सख्त एक्शन भी लिया जाएगा।

bike_taxi.jpg
Bike Taxi

बाइक टैक्सी (Bike Taxi) का ट्रेंड पिछले कुछ साल में देश में काफी बढ़ गया है। सस्ती होने के साथ ही ये सुविधाजनक भी होती हैं। इन्हें आसानी से ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। ऐसे में देश में ये काफी पॉपुलर हो गई हैं। कई लोग डेली कम्यूट के लिए या फिर दूसरे काम के लिए बाइक टैक्सी का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में देश में इनकी तादाद भी काफी बढ़ गई है। साथ ही रैपिडो (Rapido) और उबर (Uber) जैसी कंपनियों का देश में मार्केट भी तेज़ी से बढ़ गया है। पर अब दिल्ली (Delhi) में इन बाइक टैक्सी के बारे में एक बड़ा फैसला लिया गया है। दिल्ली में इन बाइक टैक्सी को बंद करने का फैसला लिया गया है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.