
कॉलेज स्टूडेंट्स को महज 5000 में बाइक दे रही है ये तीन कंपनियां, आज ही करें बुक वरना हो जाएगी देर
नई दिल्ली: आजकल सड़क पर गाड़ियां इतनी बढ़ गई है कि ट्रैफिक के डर से लोग गाड़ी गैराज से बाहर निकालने से डरते हैं, लेकिन हमेशा कैब या मैट्रो लेना भी मुश्किल होता है। तो ऐसे में टू व्हीलर्स बेस्ट ऑपेशन बनकर उभरते हैं। अगर आप भी बाइक या स्कूटर लेने की सोच रहे हैं तो ये सही मौका है क्योंकि महज 5000रू खर्च करके आप बाइक अपने घर ले जा सकते हैं।
दरअसल सेल बढ़ाने के लिए कंपनियां टाइम-टाइम पर ऑफर्स लाती रहती है। कभी डिस्काउंट तो कभी डाउन पेमेंट ऑफर्स के जरिए कस्टमर्स को लुभाने की कोशिश की जाती है। इस बार भी ऐसे कुछ ऑफर्स बाइक और स्कूटर पर चल रहे हैं।जिनसे आप महज 5000हजार रू खर्च करके अपने लिए बाइक खरीद सकते हैं। तो चलिए अब आपको बताते हैं वो बाइक और स्कूटर जो इस ऑप्शन के जरिए खरीद सकते हैं।
bajaj discover-
बजाज कंपनी ने डिस्कवर 110 और 125 पर ये ऑफर्स पेश किये हैं। सिर्फ 5,555 की डाउन पेमेंट देकर आप डिस्कवर 110 और 125 को घर ले जा सकते हैं और बाकी की पेमेंट आप EMI में दे सकते हैं। डिस्कवर 110 जहां 51,174 रुपये की है जबकि डिस्कवर 125 की कीमत 54,669 रुपये है। कंपनी का ये ऑफर लिमिटेड टाइम के लिए है । 30 जून के बाद ये ऑफर वैलिड नहीं होगा।
TVS sport-
बाइक खरीदना चाहते हैं तो ये बेस्ट ऑप्शन है।TVS अपनी 100cc बाइक Sport पर 5000 रुपये की डाउन पेमेंट का ऑफर दे रही है। इसके अलावा प्रोसेसिंग फीस भी जीरो कर दी गई है। 39000 रुपये से शुरू होने वाली इस बाइक पर कंपनी 5 साल की वारंटी दे रही है। इस गाड़ी का माइलेज भी जबरदस्त है,95kmpl यानि आपकी जेब पर फ्यूल की मार भी नहीं पड़ेगी।
इसके अलावा हीरो मोटोकॉर्प अपने मेस्ट्रो स्कूटर पर 6000 रुपये की डाउन पेमेंट का ऑफर लेकर आये हैं। यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि ये ऑफर्स सिर्फ कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए ही हैं।
Published on:
18 Jun 2018 11:34 am
बड़ी खबरें
View Allबाइक
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
