script60,000 रुपये सस्ती मिल रही Royal Enfield Classic तो वहीं 29,000 रुपये में मिल रही Hero Splendor | Buy royal Royal Enfield Classic and Hero Splendor at cheap cost | Patrika News

60,000 रुपये सस्ती मिल रही Royal Enfield Classic तो वहीं 29,000 रुपये में मिल रही Hero Splendor

locationनई दिल्लीPublished: Jun 08, 2019 11:50:51 am

Submitted by:

Vineet Singh

इन महंगी बाइक्स को 50,000 से 60,000 रुपये कम कीमत में खरीद सकते हैं
इस वेबसाइट पर आपको अच्छी कंडीशन वाली बाइक्स रीजनेबल प्राइज में मिल जाती हैं

 

royal enfield 350

60,000 रुपये सस्ती मिल रही Royal Enfield Classic तो वहीं 29,000 रुपये में मिल रही Hero Splendor

नई दिल्ली: royal enfield की बाइक्स को युवाओं से लेकर हर उम्र के लोग पसंद करते हैं। लेकिन ये बाइक्स थोड़ी महंगी होती हैं। यही वजह है कि इन्हें खरीदने के लिए आपको की महीने सेविंग्स करनी पड़ती है तब जाकर आप इन्हें खरीद पाते हैं। लेकिन आप अगर चाहें तो इन महंगी बाइक्स को 50,000 से 60,000 रुपये कम कीमत में खरीद सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि कहां मिल रहा है ये ऑफर।
ये हैं सबसे सस्ती 5 सीटर प्रीमियम कारें, कीमत महज 6.50 लाख से शुरू

दरअसल अगर आप चाहें तो यूज्ड वेहिकल खरीद सकते हैं और इसके लिए आप Droom की वेबसाइट पर जा सकते हैं। इस वेबसाइट पर आपको अच्छी कंडीशन वाली बाइक्स रीजनेबल प्राइज में मिल जाती हैं। आज हम उन्हीं बाइक्स की लिस्ट आपके सामने पेश करने जा रहे हैं जिन्हें आप बेहद कम दाम में परचेज कर सकते हैं।
बिना पंक्चर हुए सालों चलेगा ये टायर, पहले से तेज स्पीड में दौड़ेगी कार

Royal Enfield Classic 350cc : रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350cc बाइक का प्राइज वैसे तो तकरीबन 1 लाख 60 हज़ार है लेकिन आप ड्रूम पर इस बाइक को महज 1 लाख 3 हजार रुपये में खरीद सकते हैं और वो भी पूरे पेपर्स और सभी एक्सेसिरीज के साथ।
royal enfield 350
hero splendor ismart 100cc : स्पेंडर आई स्मार्ट का मार्केट प्राइज वैसे तो तकरीबन 52 हजार है लेकिन ड्रूम पर आप इस बाइक को महज 29 हजार रुपये में खरीद सकते हैं।

कभी पंक्चर नहीं होगा ये कार टायर, एक बार लगाने के बाद सालों तक रहेंगे टेंशन फ्री
Honda CB Shine 125cc : होंडा सीबी शाइन 125 cc बाइक को आप शोरूम में खरीदने जाते हैं तो आपको ये तकरीबन 63 हज़ार रुपये में मिलेगी लेकिन ड्रूम पर ये बाइक महज 18 हजार रुपये में अवलेबल है।
Kona Electric होगी Hyundai की पहली बिजली से चलने वाली कार, एक चार्जिंग में चलती है 482 किलोमीटर

Royal Enfield Thunderbird 350cc : इस बाइक की एक्सशोरूम कीमत तकरीबन 1 लाख 56 हजार रुपये है लेकिन इस वेबसाइट पर जाकर आप ये बाइक महज 83,000 रुपये में खरीद सकते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो