
नई दिल्ली: Indian Motorcycleभारत में Ftr 1200 S और Ftr 1200 S Race Replica लाने वाला है। ये बाइक्स इसी महीने 19 अगस्त को लॉन्च होंगी। Ftr 1200 S की कीमत 14.99 लाख रुपए और Ftr 1200 S Race Replica 15.49 लाख रुपये है। कंपनी ने इन दोनो मोटरसाइकिलों की कीमत अक्टूबर 2018 में ही बता दी थी। अब देखना होगा कि लॉन्चिंग भी उसी कीमत पर होती है या कंपनी इसमें किसी प्रकार का फेरबदल करेगी।
एक साल पहले से हो रही है बुकिंग- 2 लाख रुपये के टोकन अमाउंट के साथ इन दोनों बाइक्स की बुकिंग अक्टूबर 2018 में ही शुरू कर दी थी। और इन्हें 2017 में EICMA मोटरसाइकल शो में भी पेश किया गया था।
फीचर्स- दोनों ही बाइक्स में एलईडी लाइट्स, फास्ट चार्जिंग यूएसबी पोर्ट और क्रूज कंट्रोल के साथ ऐंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिये गए हैं। इनके सस्पेंशन पूरी तरह अजस्टेबल हैं। दोनो हाी बाइक्स में हाइटेक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। वहीं सिटिंग अरेंजमेंट की बात करें तो इन बाइक में अपराइट राइडिंग पोजिशन है, जिसकी वजह से राइडिंग के दौरान रोड पर बेहतर कंट्रोल बना रहता है।
इंजन- इन दोनों बाइक्स में नया लिक्विड-कूल्ड 1,203cc वी-ट्विन-इंजन दिया है। यह इंजन 120 bhp का पावर और 112.5 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। एफटीआर 1200 एस में सिक्स-ऐक्सिस सेंसर्स के साथ बॉश स्टैबिलिटी कंट्रोल, राइडिंग मोड्स, 4.3-इंच राइड कमांड टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट कंसोल समेत कई प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं।
Updated on:
05 Aug 2019 05:40 pm
Published on:
05 Aug 2019 05:37 pm
बड़ी खबरें
View Allबाइक
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
