गूगल द्वारा पोस्ट किए गए इस Video में उसकी सेल्फ ड्राइविंग साइकिल को एम्सटर्डम की सड़कों पर अपने आप दौड़ते हुए दिखाया गया है। यह साइकिल इतनी एडवांस है कि आगे-पीछे, दांये-बांए किसी भी तरफ से आने वाले व्हीकल से खुद टक्कर से बचाते हुए सीधे अपने रास्ते पर चलती है। इतना ही नहीं बल्कि इसके रास्ते में कोई अवरोध आने पर यह अपने आप रूक भी जाती है।