
Harley Davidson
Harley Davidson:अमेरिकी मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी हार्ले-डेविडसन ने चीनी ऑटोमेकर कियानजियांग के साथ साझेदारी में सस्ती मोटरसाइकिलों की रेंज पर काम शुरू कर दिया हैं, इस साझेदारी में कई मॉडल बाजार में आयेंगे जिनमें से पहली X350 और X500 मोटरसाइकिलें होंगी। इसकी सस्ती रेंज वाली बाइक- हार्ले डेविडसन X350 अमेरिकी डीलरशिप पर पहुंचने लगी है। 10 मार्च 2023 को इसका ऑफिशियल होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह Harley Davidson X350 का फाइनल प्रोडक्शन मॉडल है। नए मॉडल रॉयल एनफील्ड, जावा और आगामी बजाज-ट्रायम्फ जैसी मोटरसाइकिलों को टक्कर देंगी। अब तक हमने हार्ले-डेविडसन को सिर्फ महंगी प्रीमियम बाइक्स बनाते देखा है। इस नए मॉडल की कुछ डिटेल्स लीक हुई हैं, आइये जानते हैं।
इंजन और पावर
इंजन की बात केन तो बाइक में 353cc, ट्विन-सिलेंडर इंजन मिलेगा जोकि 36bhp की पावर देगा। यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस होगा। इस बाइक में यूएसडी फ्रंट फोर्क्स और रियर में एक मोनोशॉक मिलेगा। असरदार ब्रेकिंग के लिए इस बाइक में डुअल पेटल फ्रंट disc और डुअल-चैनल ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) के साथ सिंगल रियर disc मिलेगी। यानी इस नए मॉडल में असरदार ब्रेकिंग के साथ बेहतरीन सस्पेंशन देखने को मिलने वाले हैं। और इनकी मदद से खराब रास्तों पर आप आसानी से निकल जायेंगे।
पसंद आएगा स्टाइल
हार्ले-डेविडसन की इस नई बाइक का डिजाइन काफी मॉडर्न है और यह आपको कंपनी के पिछले मॉडल की याद दिलाएगा।बाइक का स्टाइल पसंद आया। इस नई बाइक में LED हेडलाइट आयताकार फ्यूल टैंक, स्कूप्ड सिंगल-पीस सीट और क्रैश गार्ड है. लो स्टांस नेकेड हार्ले बाइक आरामदायक राइडिंग पोजीशन ऑफर करेगी। इसमें अंडरबेली एग्जॉस्ट, सेंट्रली माउंटेड फुट पेग्स और सर्कुलर सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पॉड भी है।
दूसरे देशों में सस्ती बी बाइक्स लॉन्च करने की योजना
हार्ले डेविडसन चीन के अलावा भारत और अन्य देशों में भी नई सस्ती बाइक्स रेंज लॉन्च करने की तैयारी में है। भारत में हार्ले डेविडसन का हीरो मोटोकॉर्प के साथ ज्वाइंट वेंचर है।
यह भी पढ़ें: अब Tata Nexon की जगह धड़ल्ले से बिक रही है ये सस्ती कॉम्पैक्ट SUV
Published on:
09 Mar 2023 07:54 pm
बड़ी खबरें
View Allबाइक
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
