30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हार्ले डेविडसन ने उठाया बड़ा कदम, अब बुलेट के दाम में मिलेगी ये मोटर साइकिल

हार्ले डेविडसन अब यूज्ड बाइक बिजनेस में एंट्री कर रही है।जिसके बाद आप ऑफिशियली अच्छी कंडीशन वाली यूज्ड बाइक को हार्ले के शोरूम से सस्ती कीमत पर खरीद पाएंगे।

2 min read
Google source verification
harley davidson

हार्ले डेविडसन ने उठाया बड़ा कदम, अब बुलेट के दाम में मिलेगी ये मोटर साइकिल

नई दिल्ली: हार्ले डेविडसन की बाइक्स खरीदना हर आदमी का सपना होता है, लेकिन इस मोटरसाइकिल की कीमत इतनी ज्यादा होती है कि बड़े- बड़े लोग भी इसको खरीदने से पहले सोचते हैं । अगर आप भी उन्ही लोगों में से हैं जो सिर्फ कीमत की वजह से ये बाइक नहीं खरीद पा रहे तो ये खबर आपको लिए है क्योंकि हार्ले डेविडसन ने एक ऐसा फैसला किया है जिसके बाद आपको हार्ले डेविडसन की बाइक बुलेट के बजट में मिल जाएगी।

दरअसल हार्ले डेविडसन अब यूज्ड बाइक बिजनेस में एंट्री कर रही है।जिसके बाद आप ऑफिशियली अच्छी कंडीशन वाली यूज्ड बाइक को हार्ले के शोरूम से सस्ती कीमत पर खरीद पाएंगे।

Celerioसे लेकर Hyundai Grand i10जैसी कारों पर मिल रहा है 70 हजार का डिस्काउंट,जानें पूरी खबर

कंपनी ने अपने एक बयान में कहा है कि हार्ले डेविडसन ओरिजिनल्स के तहत आने वाली सभी बाइक्स की सख्ती से जांच की जाती हैं। ये 99-पॉइंट क्वॉलिटी चेक के साथ आती हैं। इससे ग्राहक पूरी तरह संतुष्ट और निश्चिंत होकर हार्ले डेविडसन ओरिजिनल्स को खरीद सकता है।

महंगी कारों की छुट्टी करने आ रही है Santro, इस शानदार फीचर के साथ होगी लॉन्च

आपको बता दें कि हार्ले डेविडसन ओरिजिनल्स मोटरसाइकल एक साल की ऑफिशियल वारंटी के साथ आती हैं, लेकिन यूज्ड मार्केट में एंट्री के साथ ही कंपनी पुरानी बाइक्स पर वारंटी को 2-3 साल तक बढ़ाने का ऑप्शन देगी।

आपको मालूम हो कि हार्ले डेविडसन और बुलेट कंपनियां लगभग एक ही टाइम पर शुरू हुई थी। जहां हार्ले अमीरों के लिए बाइक बनाती थी तो वहीं बुलेट मिडिल क्लास के लिए । लेकिन अब हार्ले ने अपने इस कदम से मिडिल क्लास को टारगेट करने की रणनीति बना ली है।

इन कारों को खरीदने के लिए अरबपतियों को भी करना पड़ता है इंतजार, टीवी पर भी नहींं दिखती तस्वीर

आपको बता दें कि हार्ले डेविडसन की बाइक्स भारत में 5 लाख रूपए की शुरूआती कीमत पर मिलती हैं। और इसकी सबसे अधिक कीमत 50 लाख तक जाती है।