
बंपर डिस्काउंट के साथ मिल रही Harley Davidson की ये Bike, जानें कितना होगा फायदा
हार्ले डेविडसन दुनिया की एक ऐसी बाइक निर्माता कंपनी है, जिसकी बाइक पूरी दुनिया में पसंद की जाती हैं। भारत में भी हार्ले डेविडसन के दीवानों की कमी नहीं है। अगर आप भी इस समय हार्ले डेविडसन की बाइक खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं तो आपके लिए ये समय बहुत किफायती साबित हो सकता है। भारत में हार्ले डेविडसन स्ट्रीट 750 लोगों के बीच काफी पापुलर है और इस बाइक पर इस समय कंपनी बंपर डिस्काउंट दे रही है।
इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस बाइक में 749 सीसी का 2 सिलेंडर वाला लिक्विड-कूल्ड रिवॉल्यूशनX इंजन दिया गया है जो कि 47 बीएचपी की पावर और 59 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस ये बाइक 200 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती है। इस बाइक की मोटर बेहतरीन रिसपॉन्स करती है और तेजी से भी भागती है।
फीचर्स
फीचर्स की बात की जाए तो इस बाइक में गोल हेडलाइट्स, कैफे स्टाइल स्पीड स्क्रीन, मडगॉर्ड, फॉर्क गेटर्स, हेडलैंप्स, सिंगल पॉड ऐनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्पीडोमीटर, रिजर्व फ्यूल इंडिकेटर, लो ऑयल प्रेशर, इंजन लाइट्स और सिग्नल लाइट्स दी गई हैं।
इस बाइक में काफी शानदार लुक वाला फ्यूल टैंक दिया गया है जो कि इसके डिजाइन को बड़ा बनाता है। टैंक के सीधी साइड फ्यूल फिल्टर लिड है और इसके साथ एक लॉक दिया गया है। इसी के साथ टैंक के नीचे वी ट्वीन मोटर दी गई है जो कि फिनिश मैटे ब्लैक शेड और एल्युमिनियम फिनिश से लैस है। रियर में सीट, एलईडी बैकलाइट और हैवी टायर बाइक को शानदार लुक देते हैं।
कीमत
कीमत की बात की जाए तो इस बाइक की एक्स शुरुआती एक्स शोरूम कीमत लघभग 5.14 लाख रुपये है। हार्ले डेविडसन स्ट्रीट 750 की खरीद पर 81 हजार रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। अब तक हार्ले डेविडसन ने अपनी किसी भी बाइक पर ये काफी बड़ा डिस्काउंट दिया है और इससे इसकी सेल में इजाफा हो सकता है।
Published on:
11 Dec 2018 11:41 am
बड़ी खबरें
View Allबाइक
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
