8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Hero Splendor Plus नए अवतार में हुई लॉन्च, स्पोर्टी कलर के साथ मिलते हैं ये ख़ास फीचर्स

Hero Motocorp ने अपनी बेस्ट सेलिंग बाइक Splnedor Plus को नए कलर में पेश किया है। इस बाइक के इंजन मैकेनिज्म पहले जैसा ही रखा गया है।

2 min read
Google source verification
hero_splendor_new_colour-amp.jpg

New Hero Splendor Plus Launched

भारत की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल Splendor Plus को नए अवतार में पेश किया है। कंपनी ने इसमें नए पेंट स्कीम का इस्तेमाल किया है, जो कि इसे पिछले मॉडल के मुकाबले ज्यादा बेहतर लुक देता है। स्मार्ट लुक और डिज़ाइन से सजी हीरो स्प्लेंडर प्लस को नए सिल्वर नेक्सस ब्लू कलर वेरिएंट में लॉन्च किया है और इसकी कीमत 70,658 रुपये, एक्स-शोरूम से शुरू होती है। इस नए रंग के लॉन्च होने के साथ ही यह एंट्री-लेवल कम्यूटर मोटरसाइकिल अब कुल छह रंगों में उपलब्ध होगी। जिसमें सिल्वर नेक्सस ब्लू, पर्पल के साथ ब्लैक, स्पोर्ट्स रेड के साथ ब्लैक, ग्रीन के साथ हैवी ग्रे, मैट शील्ड गोल्ड और सिल्वर के साथ ब्लैक शामिल हैं।

कंपनी ने इस बाइक को नए कलर देने के अलावा इसमें अन्य किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है। ये बाइक पहले की ही तरह है और इसका इंजन मैकेनिज्म परफॉर्मेंस इत्यादि भी पहले जैसा ही है। ये कंपनी की बेस्ट सेलिंग मोटरसाइकिल है और कंपनी हर महीने इसके लाखों यूनिट्स की बिक्री करती है। कम कीमत, बेहतर माइलेज और लो मेंटनेंस होने के नाते ये बाइक लोगों की पहली पसंद है।


Hero Splendor Plus में कंपनी ने 97.2cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त एयर कूल्ड फ़्यूल इंजेक्टेड इंजन का इस्तेमाल किया है जो कि 7.9 bhp की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन 4-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है जो कि आइडियल स्टॉर्ट/स्टॉप टेक्नोलॉजी से लैस है। इसके फ्रंट में पारंपरिक टेलेस्कोपिक फॉर्क सस्पेंशन और पिछले हिस्से में डुअल स्प्रिंग लोड शॉक ऑब्जर्वर सस्पेंश दिया गया है।


ब्रेकिंग की बात करें तो इस बाइक में ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं और साथ में इंटिग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम भी मिलता है। जो कि तेज रफ़्तार के दौरान भी बेहतर ब्रेकिंग प्रदान करता है। इसकी कीमत 70,658 से शुरू होकर टॉप वेरिएंट के लिए 72,978 रुपये तक जाती है। बता दें कि, हाल ही में कंपनी ने अत्याधुनिक तकनीक से लैस इस बाइक के हाई-टेक वर्जन को भी पेश किया था, जिसे Splendor XTEC नाम दिया गया है। इस वर्जन को अलग लुक और डिज़ाइन देने के साथ ही कुछ अतिरिक्त फीचर्स भी मिलते हैं।


बड़ी खबरें

View All

बाइक

ऑटोमोबाइल

ट्रेंडिंग