28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये हैं सबसे लो-मेंटनेंस बाइक्स, कीमत 55,450 रुपये और देती हैं 90Km तक का माइलेज़

Hero MotoCorp ने हाल ही में बाजार में अपनी मशहूर बाइक Splendor X-Tech को लॉन्च किया है। इसके अलावा कंपनी की सबसे किफायती बाइक HF100 भी लो-मेंटनेंस के लिए जानी जाती है।

3 min read
Google source verification
best_maintenance_bikes-amp.jpg

Best low maintenance bikes in India

इंडियन मार्केट में कम्यूटर सेग्मेंट सबसे ज्यादा मशहूर है, कम कीमत, बेहतर माइलेज औेर अपने ख़ास उपयोगिता के चलते इस सेग्मेंट की बाइक्स को खूब पसंद किया जाता है। आमतौर पर बाइक्स की मेंटनेंस को लेकर लोगों को ख़ासी परेशानी होती है, कई बार लोग समय पर बाइक्स की सर्विसिंग इत्यादि नहीं करा पाते हैं। इसके अलावा वाहनों में कोई तकनीकी खराबी आने पर उनके मरम्मत के लिए भारी रकम खर्च करनी पड़ती है। लेकिन आज हम आपको बाजार में उपलब्ध उन किफायती बाइक्स के बारे में बताएंगे, जो कि अपने लो-मेंटनेंस के लिए मशहूर हैं। ये बाइक्स कम खर्च में बेहतर माइलेज भी देती हैं, तो आइये एक नज़र डालते हैं, देश की बेस्ट लो-मेंटनेंस बाइक्स पर-


TVS Radeon:

टीवीएस मोटर्स की रेडियॉन कम कीमत में बेहतर विकल्प है, ये न केवल किफायती है बल्कि कई एडवांस फीचर्स से लैस है। इसमें 109.7cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त एयर कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया है जो कि, 8.19PS की पावर और 8.7Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन 4 स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आता है। सामान्य तौर पर ये बाइक 80 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देता है, हालांकि ये माइलेज अलग-अलग ड्राइविंग स्टाइल और रोड कंडिशन के अनुसार भिन्न हो सकता है।


कम्यूटर बाइक ऑफ द ईयर वेरिएंट में प्रीमियम ग्राफिक्स, नए रबर टैंक ग्रिप्स और फ्यूल टैंक के ऊपर एक रबर पैड मिलता है। इसमें कुछ सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स भी मिलते हैं जैसे कि USB चार्जिंग पोर्ट और बीपर के साथ साइड-स्टैंड इंडिकेटर। Radeon Refresh में रिवर्स मल्टी-कलर LCD डिजिटल क्लस्टर भी दिया गया है जो रियल टाइम माइलेज, क्लॉक, सर्विस इंडिकेटर, लो बैटरी इंडिकेटर, टॉप स्पीड और एवरेज स्पीड को दर्शाता है।

अन्य फीचर्स में हेडलाइट और क्रोम बेजल्स में इंटिग्रेटेड एलईडी डीआरएल, एक ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल और सिंगल-पीस लम्बी सीट शामिल हैं, जो टीवीएस का दावा है कि यह अपने सेगमेंट में सबसे लंबी है। ये बाइक चार वेरिएंट्स में उपलब्ध है, जिसकी कीमत 59,925 रुपये से शुरू होकर 76,694 रुपये तक जाती है।


Hero Splendor Plus:

हीरो स्प्लेंडर प्लस देश की सबसे ज्यादा बेची जाने वाली बाइक है, दशकों से इस बाइक का मुकाबला और कोई नहीं कर सका है। कंपनी ने इस बाइक में 97.2cc की क्षमता का इंजन इस्तेमाल किया है जो कि 8.01PS की पावर और 8.05Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। हाल ही में कंपनी ने इसके एक्स-टेक वेरिएंट को भी पेश किया है, जो कि और भी ज्यादा बेहतर ग्रॉफिक्स और फीचर्स के साथ आता है।


स्प्लेंडर प्लस अब पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आता है, जो 100cc क्लब सेगमेंट में पहली बार देखने को मिलता है। कंसोल ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल और एसएमएस अलर्ट, डुअल ट्रिपमीटर, माइलेज इंडिकेटर, लो फ्यूल इंडिकेटर जैसे फीचर्स भी इस बाइक में मिलते हैं। इसमें अब एक LED डे टाइम रनिंग लाइट्स DRL भी दिया गया है। वहीं नया स्प्लेंडर+ XTEC में कंपनी ने ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर को भी शामिल किया है। इसमें दिए गए डिजिटल डिस्प्ले में इनकमिंग और मिस्ड कॉल अलर्ट, नए मैसेज अलर्ट, आरटीएमआई (रीयल टाइम माइलेज इंडिकेटर) और कम फ्यूल इंडकेटर के साथ दो ट्रिप मीटर भी मिलते हैं। इसकी कीमत 70,658 रुपये से लेकर 74,928 रुपये के बीच है।


Hero HF 100:

हीरो एचएफ 100 मुख्य रूप से डिलक्स का ही एक सस्ता वेरिएंट है, कंपनी ने इस बाइक में 97.2 cc की क्षमता का एयर कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया है जो कि, 8.36 PS की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस बाइक में 9.1 लीटर की धारिता का फ़्यूल टैंक दिया गया है और ये केवल एक ही वेरिएंट में आता है। फीचर्स के तौर पर कंपनी ने इसमें एनालॉग स्पीडोमीटर, ड्रम ब्रेक्स, किक स्टार्ट, स्पोक व्हील और फ़्यूल इंजेक्शन तकनीक का इस्तेमाल किया है।


ये एक बेसिक फीचर वाली बाइक है, जिससे इसकी कीमत को कम से कम रखने में मदद मिलती है। आमतौर पर ये बाइक 65 से 70 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देती है। इस बाइक का कुल वजन 110 किलोग्राम है, और इसमें 165mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है, जो कि खराब रास्तों पर भी इस बाइक को आसानी से दौड़ने में मदद करता है। इसकी कीमत महज 55,450 रुपये (एक्स-शोरूम) है।