16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

125cc मार्केट को बदल देगी Hero की ये सस्ती बाइक, जानें कीमत और फीचर्स

हीरो अपनी इस बाइक को ब्लैक, ब्लू और रेड कलर्स में लॉन्च करेगी। इसके अलावा बाइक के स्टाइल को और स्ट्रांग बनाने के लिए इसमें 5 स्पोक एलाय

2 min read
Google source verification
hero dawn

125cc मार्केट को बदल देगी Hero की ये सस्ती बाइक, जानें कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली: भारत में हीरो की Dawn काफी पसंद किया जाता है। यह एक कम बजट में मिलने वाली शानदार बाइक है। हीरो अब अपनी इस 100cc बाइक को कंपनी 125cc इंजन में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

इन हैचबैक कारों पर मिल रहा है लाखों का डिस्काउंट, जानें सारे ऑप्शन्स

हीरो ने 2 साल पहले इटली में हुए मिलन मोटर शो में Dawn 125 को पेश किया था और तभी से इसके भारत आने की उम्मीद बढ़ने लगी। रेग्युलर मॉडल से अलग दिखने वाली Dawn 125 में हैवी इंजन तो लगा ही है साथ ही यह ज्यादा दमदार भी नजर आई। इसका डिजाइन पहले की तरह बिना हैडलैंप मास्ट वाला होगा।

Photo gallery: लग्जरी कारों की छुट्टी करने आ रही हैं ये हैचबैक कारें, जल्द होंगी लॉन्च

हीरो अपनी इस बाइक को ब्लैक, ब्लू और रेड कलर्स में लॉन्च करेगी। इसके अलावा बाइक के स्टाइल को और स्ट्रांग बनाने के लिए इसमें 5 स्पोक एलाय व्हील्स भी दिए गये है। नई हीरो Dawn 125 में 124.7cc का एयरकूल्ड, 4 स्ट्रोक, OHC, सिंगल सिलेंडर इंजन लगा है। जो 9.13PS की पावर के साथ 10.35Nm का टार्क जनरेट करता है। एक लीटर में यह बाइक 60 से 70 किलोमीटर की माइलेज निकाल देगी।

इन तीन मुसीबतों को साथ लेकर आता है खराब व्हील अलॉयमेंट, जानें क्यों है जरूरी

कस्टमर्स को मिलेंगे ज्यादा ऑप्शन्स-

125cc मार्केट में पहले से ही हीरो की सुपर स्प्लैंडर और ग्लैमर 125 मौजूद है ऐसे में Dawn 125के आने से कंपनी का ये पोर्टफोलियो बड़ा होने के साथ कस्टमर्स के पास ऑप्शन भी बढ़ जाएंगे।

एक लीटर में 21 किलोमीटर चलेगी ये कार, मात्र 21 हजार के टेकन अमाउंट से कर सकते हैं बुक

भारत में इसे कब तक लॉन्च किया जायेगा इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि ये कंपनी की इस सेगमेंट की सबसे सस्ती बाइक होगी और इसे अगले साल तक मार्केट में लाया जा सकता है।