
भारत में भले ही अब इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का बोलबाला है लेकिन पेट्रोल फ्यूल से चलने वाले स्कूटर्स का क्रेज कम होने का नाम नहीं ले रहा हैं। हाल ही में होंडा ने अपना नया एक्टिवा स्मार्ट स्कूटर बाजार में पेश क्या तो वहीं हीरो ने भी भी अपने नए स्कूटर Xoom से पर्दा उठा दिया है।
इस समय ये दोनों ही स्मार्ट और एडवांस्ड फीचर्स वाले स्कूटर हैं। यहां हम आपको इन दोनों ही स्कूटर के बारे में key फीचर्स बता रहे हैं ताकि आपको भी यह अंदाजा लग सके कि कौन सा मॉडल वैल्यू फॉर मनी साबित हो सकता है। आइये सबसे पहले बात करते हैं हाल ही में लॉन्च हुए नए Hero Xoom के बारे में...
Hero Xoom
हीरो मोटोकॉर्प का नया स्कूटर ‘Xoom’ अपने डिजाइन के दम लोगों को लुभाने का दम रखता है और साथ ही इसकी कीमत काफी सही रखी है। यह हीरो का अब तक का सबसे बेहतरीन डिजाइन वाला स्कूटर है। कंपनी ने इस स्कूटर की कीमत 68,599 रुपये से लेकर 76,699 रुपये के बीच रखी है।
फीचर्स की बात करें तो नए Hero Xoom में XTEC टेक्नोलॉजी, डिजिटल स्पीडोमीटर, boot लाइट और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे तमाम फीचर्स दिए गये है। डिजाइन के मामले में यह हीरो का अब तक सबसे बेस्ट दिखने वाला स्कूटर कहा जा सकता है। इस स्कूटर में 110 cc का इंजन दिया है जोकि 8.04bhp की पावर और 8.7Nm का टॉर्क देता है। यह इंजन CVT गियरबॉक्स से लैस है।
यह भी पढ़ें: Maruti से लेकर Tata ला रही है 2 सिलिंडर वाली CNG कारें, अब स्पेस की नहीं होगी कोई कमी, मिलेगी जबरदस्त माइलेज
Honda Advanced Activa
होंडा का एक्टिवा अब पहले से ज्यादा बेहतर और एडवांस्ड फीचर्स के साथ आया है।नए स्कूटर में पहली बार होंडा स्मार्ट-की को शामिल है, यही फीचर इसे स्मार्ट भी बनाता है। इस नए मॉडल की एक्स-शो रूम कीमत 74,536 रुपये से लेकर 80,537 रुपये तक जाती है।
नए होंडा एक्टिवा (Activa 2023) में 110cc (PGM-FI), 4 stroke इंजन लगा है जोकि 5.77 KW की पावर है और 8.90Nm टॉर्क देता है। इसमें Automatic (V-Matic) गियरबॉक्स दिया गया है। इस इंजन से न सिर्फ बेहतर परफॉरमेंस का दावा किया गया है बल्कि माइलेज में भी इजाफा देखने को मिलेगा।नए मॉडल में 12इंच के फ्रंट व्हील्स दिए हैं।
Published on:
31 Jan 2023 04:03 pm
बड़ी खबरें
View Allबाइक
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
