27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एडवेंचर बाइक्स में हीरो का जलवा, जून में सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल बनीं एक्सपल्स 200टी

हीरो एक्सपल्स सीरीज की बाइक ने मार्केट में धमाल मचाया है। दरअसल मंदी के दौर में भी ये बाइक लोगों की पहली पसंद बनकर उभरी है।

2 min read
Google source verification

image

Pragati Vajpai

Jul 31, 2019

Hero xpulse 200t

नई दिल्ली:हीरो मोटोकॉर्प ने इस साल की शुरूआत में एक्सपल्स 200 सीरीज की मोटरसाइकिल इस साल लॉन्च की थी। इनमें से एक्सपल्स 200 रोड वर्जन और एक्सपल्स 200 टी ऑफरोडिंग पसंद करने वाले लोगों को काफी पसंद आई । आपको बता दें कि फिलहाल 200t भारत में मिलने वाली एडवेंचर बाइक्स में सबसे सस्ती बाइक है। आपको बता दें कि अगर जून की बिक्री के आंकड़ों पर नजर डालें तो हीरो एक्सपल्स 200टी अपने सेगमेंट की सबसे बिकाऊ मोटरसाइकिल प्रूव हुई है। जून 2019 में एक्स प्लस 200टी की 2,674 यूनिट बिकीं ।

BS-VI इंजन से लैस अर्टिगा पेट्रोल वेरिएंट हुआ लॉन्च, जानिए कीमत से लेकर फीचर्स तक

कीमत कम होने का मिला फायदा-

Hero XPulse 200 t को इसकी कम कीमत का फायदा मिला है। दरअसल हीरो की धुर विरोधी रॉयल एनफील्ड हिमालयन की कीमत 1.80 लाख रुपए है। और यही वजह है कि जून में जहां एक्सपल्स की 2674 यूनिट बिकीं वहीं रॉयल एनफील्ड हिमालयन की सिर्फ 1,223 यूनिट ही बिकीं है। चलिए आपको बताते हैं इस बाइक की कुछ खास बातें-

हीरो एक्सपल्स 200टी 200सीसी सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन से लैस है। पॉवर की बात करें तो ये इंजन 18बीएचपी और 17.1एनएम का पीक टार्क पैदा करता है और ये बाइक पांच-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है। एक्सपल्स 200टी में सामने की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ एक मोनोशॉक 190 मिमी और 170 मिमी की दूरी पर है। साथ ही ब्रेकिंग के लिए इसमें disc ब्रेक्स दिए गए हैं ।

Hyundai Venue ने बनाया रिकॉर्ड, मात्र 60 दिनों में 50000 लोगों ने किया बुक

इसके अलावा इस बाइक में इसमें एलईडी हेडलैंप, तल पर मेटल बैश प्लेट, दोहरे-उद्देश्य वाले 17-इंच के पहिये, और इसकी बाइक का निकास पाइप थोड़ा ऊंचाई और साथ ही एक लंबा विंडस्क्रीन भी शामिल है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी है।