
फेस्टिव सीजन की शुरुआत होने वाली है। ऐसे में भारतीय बाजार में कंपनियों ने अपनी नई कारें और बाइक लॉन्च करना शुरू कर दिया है। मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी होंडा (Honda) ने भी अपनी एक नई क्रूजर बाइक लॉन्च की है। इस बाइक को Honda H'Ness CB 350 नाम से बाजार में उतारा गया है। इसका लुक काफी अच्छा है। कंपनी ने बाइक की बुकिंग भी शुरू कर दी है। 5,000 रुपए का टोकन अमाउंट जमा करवाकर इसे बुक किया जा सकता है। इस बाइक में सर्कुलर हेडलाइट, राउंड सिंगल-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रोम फेंडर्स और क्रोम एग्जॉस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
स्मार्ट वॉयस कंट्रोल सिस्टम
Honda H'Ness CB 350 बाइक की फ्रंट लाइट राउंड शेप में है। इसमें LED लाइट लगी है। इसमें स्मार्ट वॉयस कंट्रोल सिस्टम भी दिया गया है। यह बाइक दुर्गम रास्तों पर भी आसानी से दौड़ सकती है। यह बाइक दो वेरिएंट में लॉन्च की गई है। Honda H'Ness CB 350 6 कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी। इसका फ्यूल टैंक गोल है।
फीचर्स और कीमत
Honda H'Ness CB 350 में सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन दिया गया है। साथ ही यह बाइक ड्यूल-चैनल एबीएस (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) और होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल सिस्टम से लैस है। इसमें ट्यूबलेस टायर के साथ 17-इंच के अलॉय वील्ज दिए गए हैं। यह बाइक दो वेरियंट DLX और DLX Pro में उपलब्ध होगी। DLX Pro में ड्यूल-टोन पेंट स्कीम, ड्यूल हॉर्न और होंडा स्मार्टफोन वॉयस कंट्रोल सिस्टम जैसे फीचर्स मिलेंगे। कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 1.90 लाख रुपए है।
royal enfield को देगी टक्कर
होंडा की नई क्रूजर बाइक Honda H’Ness CB 350 का मुकाबला royal enfield की 350सीसी वाली बाइक से होगा। लुक्स में यह एनफील्ड से कम नहीं है। हालांकि Honda H’Ness CB 350 की कीमत royal enfield 350सीसी से थोड़ी ज्यादा है, लेकिन इसमें स्मार्टफोन वॉयस कंट्रोल सिस्टम जैसे फीचर्स यूजस को अट्रैक्ट कर कसते हैं।
Published on:
04 Oct 2020 10:01 am
बड़ी खबरें
View Allबाइक
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
