
Honda ने लॉन्च की अब तक सबसे सस्ती बाइक, फीचर्स जानकर उड़ जाएंगे होश
नई दिल्ली: होंडा मोटरसाइकल्स ऐंड स्कूटर इंडिया ने अपनी नई 2018 CD 110 Dream DX बाइक को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने सीडी 110 ड्रीम डीएक्स में कई सारे बदलाव किये हैं। नई बाइक में कई सारे कॉस्मेटिक चेंज किए गए हैं जो इसे काफी स्टाइलिश बनाते हैं । 2018 एडिशन मॉडल में होंडा ने नए और आकर्षक गोल्ड ग्राफिक्स दिए हैं। इसके साथ ही इसमें क्रोम मफलर प्रोटेक्टर भी दिया गया है। होंडा ने ये कम्युटर बाइक हैवी ड्यूडी रियर कैरियर के साथ पेश किया है, जो इस बाइक को और भी वर्सेटाइल बनाता है। पीछे बैठने के लिए इस मोटरसाइकल में लंबी सीट है ताकि राइडर के साथ पिलियन की बाइक भी आरामदायक हो सके।
किक लगाने से मुक्ति-
होंडा ने इस बाइक में सेल्फ स्टार्ट फीचर दिया है ताकि ट्रैफिक जाम की स्थिति में किक लगाने का झंझट न हो।बाइक में ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं जो कि टायर पंक्चर हो जाने की स्थिति में हवा को तुरंत पूरी तरह से निकलने से रोकते हैं।
फीचर्स-
2018 Honda CD 110 Dream DX बाइक में एचईटी यानी होंडा इको टेक्नॉलजी से लैस 110सीसी, एयर कूल्ड, सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है जो कि 8.31 बीएचपी का पावर और 9.09 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है।
इन कलर्स में मिलेगी ये बाइक
2018 Honda CD 110 Dream DX बाइक ब्लैक विद कैबिन गोल्ड, ब्लैक विद ग्रीन मैटेलिक, ब्लैक विद ग्रे सिल्वर मैटेलिक, ब्लैक विद रेड और ब्लैक विद ब्लू मैटेलिक जैसे पांच कलर आॅप्शंस में मिलेगी।
कीमत-
आपको मालूम हो कि होंडा सीडी 110 बाइक को सबसे पहले 2014 में लाया गया था। 8 लीटर फ्यूल टैंक वाली इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 48,641 रुपये रखी गई है।
Published on:
11 Jul 2018 11:02 am
बड़ी खबरें
View Allबाइक
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
