
Honda Shine 100: होंडा शाइन बाइक ने जब से भारत में कदम रखा है तब से यह बाइक अपने सेगमेंट में बेस्ट सेलिंग बाइक के रूप में अपनी जगह बनाने में सफल रही है। इसके अलावा होंडा किसी और बाइक को उतनी कामयाबी ही नहीं मिली। लेकिन अब 100cc बाइक सेगमेंट में होंडा कुछ बड़ा धमाका करने की तैयारी है। सोर्स और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब कंपनी Shine 100 लेकर आ रही है और इस बाइक के जरिये होंडा सीधे तौर पर हीरो स्प्लेंडर प्लस को काफी टक्कर देगी। होंडा की इस नई बाइक का स्केच और टीजर पहले ही जारी किया जा चुका है लेकिन अभी तक नए मॉडल के नाम को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन अब सोर्स के मुताबिक कंपनी शाइन नाम से ही 100cc बाइक लेकर सा सकती है,लेकिन होंडा की तरफ से इस नाम की कोई चर्चा अभी तक नहीं हुई है।
कितनी होगी कीमत
इस नई बाइक के जरिये कंपनी 100cc सेगमेंट में अपनी मजबूती बेहतर करने की कोशिश करेगी। इस बाइक में start/stop की सुविधा मिलेगी जिससे फ्यूल की खपत कम होगी। हमें उम्मीद है कि नए मॉडल को 74,000 (ex-showroom) रुपये की शुरूआती कीमत में पेश किया जा सकता है। बाइक का सीधा मुकाबला स्प्लेंडर प्लस से होगा।
इंजन और पावर
आगामी बाइक में नया 100 cc इंजन मिलेगा जोकि करीब 8bhp पावर और 8Nm का टॉर्क देगा। नए मॉडल में Disc और ड्रम ब्रेक की सुविधा मिलेगी । इसमें सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलेगा। यह इंजन माइलेज को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया है। यानी माइलेज के लिहाज से यह बाइक बेहतर साबित हो सकती है।
गावों को करेगी टारगेट
होंडा ने नई बाइक का एक वीडियो टीजर जारी किया है जिसमें अभिनेता जिमी शेरगिल को देखा जा सकता है और लोकेशन एक गांव के मेले की है। इस टीजर को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि छोटे कस्बों और गावों को टारगेट करने के लिए इस बाइक को लाया जा रहा है। वैसे इस सेगमेंट में हीरो स्प्लेंडर बरकरार है, इस बाइक के लिए कंपनी शाहरों और ग्रामीण ग्राहकों को लुभा रही है।
यह भी पढ़ें: Hero ने लॉन्च कर दी नई Splendor, अब देगी 68 kmpl की माइलेज
Published on:
07 Mar 2023 11:25 am
बड़ी खबरें
View Allबाइक
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
