बिक्री के आंकडों पर गौर करें तो Honda ने बीते जून महीने में Shine के कुल 1,25,947 यूनिट्स की बिक्री की है जो कि पिछले साल के जून महीने के 71,869 यूनिट्स के मुकाबले पूरे 75% ज्यादा है। इसी के साथ Splendor के बाद ये देश की दूसरी सबसे ज्यादा बेची जाने वाली बाइक बन गई है। वहीं हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी सबसे सस्ती बाइक HF Deluxe के कुल 1,13,155 यूनिट्स की बिक्री की है, जो कि पिछले साल के जून महीने में कुल 1,10,724 यूनिट्स थी।
लोगों को क्यों पसंद आ रही है Honda Shine:
होंडा शाइन को कंपनी ने हाल ही में अपडेट कर बाजार में उतारा गया है, 125 सीसी सेग्मेंट में ये बाइक काफी मशहूर है। कुल दो वेरिएंट्स में आने वाली ये बाइक 4 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, जिसमें ब्लैक, ग्रे, एथलेटिक ब्लू मैटेलिक और रेबल रेड मैटेलिक शामिल है। इसके ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत 76,314 रुपये और Disk ब्रेक वेरिएंट की कीमत 80,314 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है।
होंडा ने शाइन 125 के लिए एक बिल्कुल नया बीएस6 मोटर विकसित किया है। इस बाइक में 124cc की क्षमता का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन इस्तेमाल किया गया है जो कि 10.7PS की पावर और 11Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। नई बाइक का पावर और टॉर्क पिछले मॉडल की तुलना में 0.4PS और 0.5Nm ज्यादा है। इस इंजन में Honda का ACG (अल्टरनेटर करंट जनरेटर) साइलेंट स्टार्टर के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
यह भी पढें: एक बार चार्ज करने पर 7 महीने तक चलेगी Electric Car, मिलेगी 625Km की रेंज
होंडा शाइन 125 दिखने में पिछले मॉडल जैसी ही है, इसमें LED हेडलाइट, डिजिटल कंसोल जैसे आधुनिक फीचर्स के साथ ही ट्विन पॉड इंस्ट्रुमेंटेशन क्लस्टर दिया गयाय है, जिसमें स्पीड, ऑडो और फ़्यूल गेज इत्यादि जैसी जानकारियां मिलती हैं। इसके फ्रँट में टेलिस्कोपिक फोर्क और पिछले हिस्से में ट्विन प्रीलोड-एडजस्टेबल रियर शॉक सस्पेंशन दिया गया है। कंपनी का दावा है कि ये बाइक पहले से और भी ज्यादा आरामदेह राइडिंग प्रदान करती है। सामान्य तौर पर ये बाइक 60 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देती है।
मिले 1 करोड़ से ज्यादा खरीदार:
हाल ही में होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने घोषणा की थी, कि उसने भारत में 1 करोड़ होंडा शाइन मोटरसाइकिल को सेल कर दिया है। कंपनी द्वारा की गई घोषणा के मुताबिक साल 2006 में मोटरसाइकिल के लॉन्च के बाद से होंडा अब तक देश में एक करोड़ शाइन मोटरसाइकिल बेचने में सफल रही है।