
Honda Unicorn
Best Selling Bike: भारत में बाइक्स का क्रेज कभी कम होता। हर साल कई नए मॉडल लॉन्च होते हैं, लेकिन कुछ मॉडल ऐसे भी हैं जोकि लगातार खूब पसंद किये जा रहे हैं, हांलाकि बीच-बीच में इनकी बिक्री के नंबर्स डाउन जरूर गये हैं लेकिन फिर एक दम सेल की रफ़्तार राकेट की तरह काम करती है। एक ऐसी ही बाइक इस समय देश में मौजूदा है जिसनें पिछले महीने जो ग्रोथ हांसिल की है उसे बताता वाकई हमारे लिए भी जरूरी हो गया है। हम बात कर रहे हैं होंडा यूनिकॉर्न 150 (Honda Unicorn 150) के बारे में...
Honda Unicorn 150
Honda Unicorn 150 की पिछले महीने 36,161 यूनिट्स की बिक्री हुई,जबकि पिछले साल की समान अवधि में कंपनी इस बाइक की सिर्फ 1390 यूनिट्स की ही बिक्री की थी। इस बार होंडा ने इस बाइक की 34,771 यूनिट्स की बिक्री की है जिसकी वजह से कंपनी को इसकी YOY ग्रोथ में 2501.51% का जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है । इस समय Unicorn 150 का मार्किट शेयर 19.83% का है। आइये जानते हैं इस बाइक की कीमत से लेकर इसके फीचर्स तक के बारे में। यह भी पढ़ें: 75000 के पार हुई 28km की माइलेज देने वाली Maruti की इस SUV की बुकिंग, 7 महीने पहुंचा वेटिंग पीरियड
Honda Unicorn 160 के फीचर
होंडा यूनिकॉर्न (Honda Unicorn) अपने सेगमेंट की सबसे पुरानी बाइक्स में से एक है। अपने सिंपल डिजाइन और परफॉरमेंस के दम पर आज भी यह बाइक लोगों को बेहद पसंद आर रही है। कंपनी ने भी इस बाइक को पहले से बेहतर किया है। होंडा यूनिकॉर्न की दिल्ली में एक्स-शो रूम कीमत 1.05 लाख रुपये है।
इंजन की बात करें तो होंडा यूनिकॉर्न में162.7cc का SI, 4 स्ट्रोक, 2 वाल्व, एयर कूल्ड इंजन लगा है जोकि 9.5Kwकी पावर और 14Nm का टॉर्क देता है, यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है । इसके फ्रंट में 240mm और पिछले पहिए में 130mm का ड्रम बेक के साथ सिंगल चैनल ABS दिया गया है। बाइक का वजन 140 किलोग्राम है, इसमें 13 लीटर का फ्यूल टैंक मिलेगा।
Updated on:
12 Nov 2022 08:17 pm
Published on:
12 Nov 2022 04:41 pm
बड़ी खबरें
View Allबाइक
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
