
15 रूपए की कोल्डड्रिंक से चमकाएं लाखों की बाइक, हमेशा दिखेगी नई
नई दिल्ली: बाइकर्स अपनी बाइक का खुद से भी ज्यादा ख्याल रखते हैं , लेकिन फिर भी कई बार देखा गया है कि जाने-अन्जाने में बाइक में कुछ ऐसी दिक्कतें आ जाती हैं कि उसे चलाने का मन नहीं करता। जंग भी ऐसी ही एक समस्या है। जंग लगने की वजह से कुछ महीनों पुरानी बाइक भी अजीब सी लगने लगती है और उसे चलाने का मन नहीं करता। अगर आपकी बाइक में भी जंग लग गई है तो उसे इस्तेमाल करना छोड़ने के बजाय हमारी बताई इस आसान ट्रिक को आजमाएं। इससे आपको जंग से तो छुटकारा मिलेगी ही साथ ही बाइक एकदम नई हो जाएगी।
इसके लिए एल्युमिनियम फॉइल के चमकदार हिस्से को कोकाकोला या पेप्सी में डुबाकर बाइक के जंग लगे हिस्से पर रगड़ें। ऐसा करने से आपकी बाइक की जंग बिल्कुल गायब हो जाएगी। छोटे-छोटे पैच पर ये तरीका बखूबी काम करता है। आपको बता दें कि ये tried and trusted फार्मूला है और हर बाइकर और प्रोफेशनल कभी न कभी जंग (रस्ट) को हटाने के लिए ये तरीका अपनाता है।
ध्यान रखने योग्य बातें-
Published on:
20 Feb 2019 01:27 pm
बड़ी खबरें
View Allबाइक
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
