1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मारुति स्विफ्ट को कड़ी टक्कर देगी नई हुंडई Grand i10 Nios फेसलिफ्ट! जानिये कब होगी लॉन्च

Hyundai इन दिनों अपनी हैचबैक कार Grand i10 Nios Facelift को लेकर खूब चर्चा में है। हाल ही में यह कार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई है, इसे हुंडई के चेन्नई प्लांट के आसपास भी कई बार रोड टेस्टिंग में देखा जा चुका है। जिसके बाद यह तय हो गया है कि यह जल्द ही भारतीय कार बाजार में लॉन्च होगी।

2 min read
Google source verification
2023_hyundai_i20.jpg

Hyundai Motor India इन दिनों अपनी हैचबैक कार Grand i10 Nios Facelift को लेकर खूब चर्चा में है। हाल ही में यह कार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई है, इसे हुंडई के चेन्नई प्लांट के आसपास भी कई बार रोड टेस्टिंग में देखा जा चुका है। जिसके बाद यह तय हो गया है कि यह जल्द ही भारतीय कार बाजार में लॉन्च होगी। उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार इसमें कई बड़े बदलाव किये जायेंगे। अपने नए अवतार में यह सीधे तौर पर New Maruti Swift को कड़ी टक्कर देगी। मौजूदा Grand i10 Nios अपनी हाई क्वालिटी और दमदार परफॉरमेंस की वजह से काफी पसंद की जाती है, लेकिन अब समय की मांग को देखते हुए कंपनी ने इसका डिजाइन से लेकर अन्य सेक्टर में बदलाव को महसूस करते हुए इसका फेसलिफ्ट लाने की तैयारी कर ली है।

IMAGE CREDIT: rushlane

Grand i10 Nios Facelift में होंगे बड़े बदलाव

रिपोर्ट्स के मुताबिक नई Grand i10 Nios Facelift के डिजाइन में इस बार काफी बदलाव देखने को मिलने वाले हैं, कंपनी इसके फ्रंट, साइज़ और रियर लुक में नयापन दे सकती है। इसे मौजूदा मॉडल से अलग बनाने की कोशिश रहेगी। टेस्टिंग के दौरान जो फोटो लीक हुई हैं जिनके मुताबिक हेडलाइट को नया डिजाइन देखने को मिलेगा। टेल लैंप भी नए डिजाइन की होगी। इसके साइड प्रोफाइल को भी नया तरीके से डिजाइन किया जा सकता है। हालांकि अभी तक कंपनी ने इसको लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की है।

इंजन की बात करें तो इसे ,मौजूदा 1.2L पेट्रोल इंजन में ही लाया जायेगा, लेकिन इस बार इंजन को पहले से बेहतर करके किफायती रूप दिया जा सकता है। Grand i10 Nios Facelift की माइलेज में भी इजाफा होने की उम्मीद है।नई Grand i10 Nios के इंटीरियर में भी काफी नए फीचर्स के साथ नया केबिन देखने को मिलेगा। नई Grand i10 NIOS को अगले साल ऑटो एक्सपो 2023 में लॉन्च किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: टाटा की सबसे ज्यादा बिकने वाली इस सस्ती SUV के 68 वेरिएंट्स हुए महंगे! जानिये नई कीमतें

New Swift से होगा आमना-सामना

खबर यह भी है कि Maruti Suzuki All New Swift को भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, ऐसे में नई Grand i10 Nios के आने से यह सेगमेंट और चमकेगा। क्योंकि इस सेगमेंट में केवल यही दो ऐसी गाड़ियां हैं जिन पर ग्राहकों की नज़रें टिकी रहती हैं।


बड़ी खबरें

View All

बाइक

ऑटोमोबाइल

ट्रेंडिंग