
देश में टू-व्हीलर कंपनियों ने अपनी-अपनी सितम्बर महीने की बिक्री की रिपोर्ट पेश कर दी है। पिछले महीने कई बाइक्स की बिक्री में जबरदस्त इजाफा हुआ, लेकिन तीन बाइक्स ऐसी भी रही हैं जिन्होंने न सिर्फ बिक्री के रिकार्ड्स तोड़े हैं बल्कि इन्हें खरीदने वालों की लाइन अब काफी बड़ी होती जा रही है। अगर आप भी एक नई बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो हम आपके लिए पिछले महीने बिकने वाली इन तीन बेस्ट सेलिंग बाइक्स की लिस्ट जारी कर रहे हैं जोकि आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती हैं। आइये जानते हैं…
Bajaj Pulsar
बजाज ऑटो की पल्सर सीरीज काफी पॉपुलर है, पिछले महीने 1,05,003 यूनिट्स की बिक्री कर यह सीरीज तीसरे नंबर पर रही है। जबकि बीते साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 57,974 यूनिट्स की बिक्री का रहा था यानी इस बार कंपनी ने 13,353 यूनिट्स ज्यादा बेची हैं। भारत में इस बाइक का कुल मार्केट शेयर 8.95 प्रतिशत है। पल्सर बाइक्स में पावरफुल इंजन से लेकर स्पोर्टी डिजाइन देखने को मिलते हैं।
Honda CB Shine
देश में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक के रूप में होंडा शाइन ने पिछले महीने 1,45,193 यूनिट्स की बिक्री की, जबकि बीते साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 1,42,386 यूनिट्स की बिक्री का रहा था यानी इस बार कंपनी ने 13,353 यूनिट्स ज्यादा बेची हैं। इस भारत में इस बाइक का कुल मार्केट शेयर 12.38 प्रतिशत है।
Hero Splendor Plus
पिछले महीने 2,90,649 यूनिट्स की बिक्री के साथ हीरो मोटोकॉर्प की Splendor plus देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक बनी है। वहीं बीते साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 2,77,296 यूनिट्स की बिक्री का रहा था। यानी इस बार कंपनी ने 13,353 यूनिट्स ज्यादा बेची हैं। इस भारत में इस बाइक का कुल मार्केट शेयर 24.77 प्रतिशत है।
Published on:
23 Oct 2022 12:11 pm
बड़ी खबरें
View Allबाइक
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
