18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ducati और BMW को धूल चटाएगी ये धांसू इंडियन Bike, फीचर्स जानकर आप भी खरीदना चाहेंगे

इंडियन मोटरसाइकल ने नई बाइक इंडियन एफटीआर 1200 ( Indian FTR 1200 ) Intermot मोटरसाइकल शो 2018 में पेश की है।

2 min read
Google source verification
Indian FTR 1200

Ducati और BMW को धूल चटाएगी ये धांसू इंडियन Bike, फीचर्स जानकर आप भी खरीदना चाहेंगे

अमेरिका की जानी-मानी बाइक निर्माता कंपनी इंडियन मोटरसाइकल ने अपनी नई बेहतरीन बाइक इंडियन एफटीआर 1200 ( indian ftr 1200 ) पेश की है। मिली जानकारी के अनुसार, जल्द ही इस बाइक को भारत में लॉन्च किया जाएगा। आइए जानते हैं कैसी है ये बाइक और कैसे हैं इसके फीचर्स।

इंजन और पावर
इंडियन मोटरसाइकिल की पहली नॉन-क्रूजर बाइक है, इसके इंजन और पावर की जाए तो इस बाइक में 1203 सीसी का वी-ट्वीन इंजन दिया गया है जो कि 120 बीएचपी की पावर और 112.5 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। 6 स्पीड ट्रांसमिशन से लैस इंजन स्लिपर क्लच सिस्टम के साथ आएगा। पहले से ज्यादा हाइटेक इंडियन एफटीआर 1200 बाइक 2019 के शुरुआत में भारतीय बाजार में नजर आ सकती है।

ये बाइक इंडियन एफटीआर 750 फ्लैट ट्रैक रेसिंग बाइक पर बेस्ड होगी और इसका नाम एफटीआर 1200 ( FTR 1200 ) है। एफटीआर 1200 एक स्ट्रीट बाइक होगी इस बाइक की बिक्री 2019 में शुरू हो जाएगी। इस बाइक में सर्क्युलर हेडलैम्प, एलईडी यूनिट, अग्रेसिव राइडिंग पोजिशन, रियर सेट फुट पेग्स, इनवर्टेड फ्रंट फोर्क्स, रियर मोनोशॉक, ड्यूल स्पोर्ट रबर टायर, 19 इंच का फ्रंट व्हील, 18 इंच का रियर व्हील, अंडरसीट फ्यूल टैंक, एलसीडी इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले दी गई है। इंडियन एफटीआर 1200 दो अलग-अलग वेरिएंट्स में आएगी। पहला स्टैंडर्ड होगा, जिसमें सिंगल पॉडल सेमी-डिजिटल कंसोल दिया जाएगा और दूसरा एफटीआर 1200एस होगा, जिसमें 4.3 इंच का टचस्क्रीन टीएफटी डिस्प्ले और फोन कनेक्टिविटी ऑप्शन दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- विराट और धोनी से कई गुना महंगी कार चलाता है ये फुटबॉल प्लेयर, इतनी कीमत में आ जाएंगे कई बंगले

इन बाइक्स से होगा मुकाबला भारत में लॉन्चिंग के बाद इंडियन एफटीआर 1200 का मुकाबला ट्रायम्फ स्क्रैंबलर 1200 ( Triumph Scrambler 1200 ), डुकाटी स्क्रैंबलर 1100 ( Ducati Scrambler 1100 ), बीएमडब्ल्यू आर नाइन टी स्क्रैंबलर ( BMW R Nine T Scrambler ) से हो सकता है।

कीमत
कीमत की बात की जाए तो इस बाइक के बेस वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत लगभग 9.54 लाख रुपये है और एफटीआर 1200एस की कीमत लगभग 11 लाख रुपये है।


बड़ी खबरें

View All

बाइक

ऑटोमोबाइल

ट्रेंडिंग