Published: Nov 19, 2022 04:23:26 pm
Bani Kalra
पिछले महीने Suzuki Access, TVS Jupiter और Honda Activa की सबसे ज्यादा बिक्री हुई है और फेस्टिव सीजन का भी इन्हें फायदा मिला है। लेकिन इन तीनों में एक्टिवा को लोगों ने जमकर खरीदा है। आइये जानते हैं सेल्स रिपोर्ट के साथ आखिर एक्टिवा क्यों इतना बिकता है?
Best-selling scooter: भारत में स्कूटर्स अब काफी पॉपुलर हो चुके है। बिक्री के मामले में ये बाइक्स को भी टक्कर दे रहे हैं। हर महीने सेल्स रिपोर्ट इसी बात की तरफ इशारा करती है। टॉप 10स्कूटर की लिस्ट में Honda से लेकर यामाहा मौजूद हैं। लेकिन एक स्कूटर ऐसा है जिसकी बिक्री हर महीने चौंका देती है। पिछले महीने Suzuki Access, TVS Jupiter और Honda Activa की सबसे ज्यादा बिक्री हुई है और फेस्टिव सीजन का भी इन्हें फायदा मिला है। लेकिन इन तीनों में एक्टिवा को लोगों ने जमकर खरीदा है। आइये जानते हैं सेल्स रिपोर्ट के साथ आखिर एक्टिवा क्यों इतना बिकता है?...