
ब्रेक पर पैर रखकर चलाते हैं मोटरसाइकिल तो हो जाएं सावधान, हो सकता है इतना बड़ा नुकसान
नई दिल्ली: कुछ लोगों की आदत होती है कि वो हमेशा ब्रेक पर पैर रखकर बाइक चलाते हैं। उन्हें लगता है कि ऐसा करने से इमरजेंसी सिचुएशन में वो तुरंत ब्रेक मार सकते हैं। कई लोग ऐसे भी होते जो आदत के कारण ऐसा करते हैं। खैर वजह कोई भी हो लेकिन ब्रेक पर पैर रखकर मोटरसाइकिल चलाने की ये आदत न सिर्फ आपके लिए बल्कि आपकी बाइक के लिए भी खतरनाक होती है।
दरअसल ब्रेक पर पैर रखकर चलाने से कुछ नुकसान होते हैं जैसे-
क्या है सही तरीका - अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि अगर पैर ब्रेक शू पर न रखें तो आखिर कैसे और कहां रखें।दरअसल ब्रेक शू को उसी तरह यूज करना है। जैसे हैंड ब्रेक को यूज करते हैं यानि हाथों से पकड़ें तो लेकिन दबाएं नहीं।इसी तरह अपने पैर का सारा वजन ब्रेक फुट पर रखे और पंजा ब्रेक साइड में रखें। इससे ब्रेक लगाने के समय आपका पैर आराम से ब्रेक तक पहुंच पाएगा साथ ही ब्रेक लगातार दबा नहीं रहेगा।
Published on:
23 Jun 2018 12:25 pm
बड़ी खबरें
View Allबाइक
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
